Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बताया 80 रनों से मिली जीत के पहले क्या थी कोलकाता की दशा, कही दिल की बात

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sunrisers Hyderabad vs kolkata knight riders

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025 (15:12 IST)
सनराइजर्स हैदराबाद पर 80 रन से मिली जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि उनकी टीम के लिये यह मैच जीतना बहुत जरूरी था और वह भी बड़े अंतर से। केकेआर (Kolkata Knight Riders) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 200 रन बनाए और जवाब में सनराइजर्स को 120 रन पर आउट कर दिया।
 
रहाणे ने मैच के बाद कहा ,‘‘ यह मैच हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण था। जीतना और बड़े अंतर से जीतना जरूरी था। हम इस विकेट पर पहले गेंदबाजी करना चाहते थे लेकिन टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी ’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ दो विकेट गंवाने के बाद पारी को संभालने पर बात हुई ताकि विकेट हाथ में रहने पर 11वें .12वें ओवर के बाद आने वाले बल्लेबाज तेजी से रन बना सकें ।हमने अपनी गलतियों से बहुत कुछ सीखा है। इस मैच से भी बल्लेबाजी ग्रुप के रूप में सीखेंगे।’’


उन्होंने कहा ,‘‘ जब रिंकू और वेंकटेश बल्लेबाजी कर रहे थे तब लक्ष्य 30 गेंद में 50 . 60 रन बनाना था । हम 15 ओवर तक सामान्य तरीके से खेलना चाहते थे और उसके बाद हाथ खोलने थे। हमें लगा था कि 170 . 180 का स्कोर अच्छा होगा लेकिन रिंकू और वेंकटेश ने आगे तक पहुंचा दिया। ’’
 
रहाणे ने अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ हमारे पास तीन बेहतरीन स्पिनर है। बदकिस्मती से मोईन नहीं था लेकिन सनी (सुनील नारायण) और वरूण ने अच्छी गेंदबाजी की। वैभव और हर्षित ने भी बढिया प्रदर्शन किया।’’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी को मिली बड़ी गद्दी, इन चीजों को बदलने की कही बात