Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

स्पिन और स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाने वालों पर बरसे विराट कोहली (Video)

लोग चाहे जो कहें, मैं अपने खेल को बेहतर जानता हूं: स्ट्राइक रेट पर बोले कोहली

हमें फॉलो करें Virat Kohli

WD Sports Desk

, रविवार, 28 अप्रैल 2024 (20:27 IST)
IPL 2024 GT vs RCB भारतीय सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बीच के ओवरों में स्पिनरों के सामने उनके स्ट्राइक रेट पर लगातार हो रही चर्चा को खारिज करते हुए कहा कि उन पर सवाल उठाने वालों की तुलना में वह अपने खेल को बेहतर समझते हैं।

कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ नौ विकेट से मिली जीत में 44 गेंद में नाबाद 70 रन बनाये।सुनील गावस्कर जैसे पूर्व क्रिकेटरों ने हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 43 गेंद में 51 रन की उनकी पारी में स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाये थे।

कोहली ने मैच के बाद कहा ,‘‘ पिछले 15 साल से खेलने का कोई कारण है। मैं सिर्फ अपना काम कर रहा हूं। मैं इसी तरह से खेलता हूं । लोग चाहे जो कहें लेकिन मैं अपने खेल को बखूबी जानता हूं।’’जीत के बावजूद दस मैचों में मात्र तीन जीत के साथ आरसीबी तालिका में सबसे नीचे है।

कोहली ने कहा ,‘‘ हम आत्म सम्मान के लिये खेलना चाहते थे, अपने प्रशंसकों के लिये खेलना चाहते थे। हमें पता है कि टूर्नामेंट में हम अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं खेले । हमें पता है कि हम इससे बेहतर कर सकते हैं और हम पूरी कोशिश करेंगे ।’’
शतक जमाने वाले प्लेयर आफ द मैच विल जैक्स ने कहा कि कोहली के साथ बल्लेबाजी से उनका आत्मविश्वास बढा।उन्होंने कहा ,‘‘ शानदार महसूस कर रहा हूं। शुरू में दिक्कत हुई लेकिन विराट ने आत्मविश्वास दिया। मोहित शर्मा को खेलने के बाद मैं इत्मीनान से था । कोहली के साथ बल्लेबाजी करके बहुत अच्छा लगा।’’

गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने कहा ,‘‘ हमें बेहतर रणनीति के साथ उतरना होगा। आखिर में यही मायने रखता है कि 20 ओवरों में कितने रन बने । हम बीच के ओवरों में विकेट भी नहीं ले सके जो हमारी ताकत हुआ करती है।’’ (भाषा )

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2024: हैदराबाद ने टॉस जीतकर चेन्नई के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)