Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रजत पाटीदार ने इन पर फोड़ा अपने घर में मिली हार का ठीकरा, सिराज ने लिया बदला

Advertiesment
हमें फॉलो करें rcb vs gt

WD Sports Desk

, गुरुवार, 3 अप्रैल 2025 (12:48 IST)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बुधवार को यहां गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ 8 विकेट की एकतरफा हार के बाद स्वीकार किया कि उनकी टीम को शुरुआत में अधिक विकेट गंवाने का नुकसान उठाना पड़ा। आरसीबी (Royal Challengers Bengaluru) की टीम एक समय 42 रन पर चार विकेट गंवा चुका थी लेकिन लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने 40 गेंद में 5 छक्कों और एक चौके से 54 रन की पारी खेलने के अलावा जितेश शर्मा (33) के साथ पांचवें विकेट के लिए 52 और टिम डेविड (32) के साथ सातवें विकेट के लिए 46 रन जोड़कर आरसीबी का स्कोर आठ विकेट पर 169 रन तक पहुंचाया।

इसके जवाब में टाइटंस ने जोस बटलर (Jos Buttler) की 39 गेंद में छह छक्कों और पांच चौकों से नाबाद 73 रन की पारी के अलावा सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन (49) के साथ उनकी दूसरे विकेट की 75 और शेरफाइन रदरफोर्ड (नाबाद 30, 18 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) के साथ तीसरे विकेट की 63 रन की अटूट साझेदारी से 17.5 ओवर में दो विकेट पर 170 रन बनाकर आसान जीत हासिल की।

webdunia

 
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने 19 रन देकर तीन जबकि साई किशोर (Sai Kishore) ने 22 रन देकर दो विकेट चटकाए जिससे आरसीबी ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए।
 
पाटीदार ने कहा कि उनकी की टीम नजरें 190 के आसपास का स्कोर बनाने पर थी।
 
पाटीदार ने मैच के बाद कहा, ‘‘200 नहीं लेकिन हम 190 के आसपास के स्कोर को लक्ष्य बना रहे थे। शुरुआती विकेटों ने इस मैच में हमें नुकसान पहुंचाया।’’


उन्होंने कहा, ‘‘इरादा अच्छा था लेकिन पावरप्ले में तीन विकेट गंवाने ने अंतर पैदा किया।’’
 
पाटीदार ने कहा कि दूसरी पारी में पिच बल्लेबाजी के लिए थोड़ी बेहतर हो गई थी।

webdunia

 
आरसीबी के कप्तान ने कहा, ‘‘ दूसरी पारी में पिच थोड़ी बेहतर हो गई (बल्लेबाजी के लिए), लेकिन जिस तरह से हमारे गेंदबाजों ने गेंदबाजी की वह शानदार था। उन्होंने कड़ी मेहनत की और यह आसान नहीं था।’’
 
पाटीदार ने जितेश, लिविंगस्टोन और टिम डेविड (Tim David) की भी सराहना की। उन्होंने कहा, ‘‘तीन विकेट गिरने के बाद जिस तरह से जितेश, लियाम और टिम ने बल्लेबाजी.. वह देखना शानदार था और इस मैच से सकारात्मकता मिली। हम अपनी बल्लेबाजी इकाई के बारे में बहुत आश्वस्त हैं और वे जिस तरह से इरादा दिखा रहे हैं, वह एक सकारात्मक संकेत है।’’  (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुजरात ने 8 विकेट से बैंगलुरू को हराकर चिन्नास्वामी में रोका विजय रथ