Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

Advertiesment
हमें फॉलो करें आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन
webdunia

कृति शर्मा

, मंगलवार, 25 मार्च 2025 (13:36 IST)
Who is Ashutosh Sharma DC vs lSG : मध्यप्रदेश के रतलाम (Ratlam) में जन्मे आशुतोष शर्मा ने आईपीएल में ऐसा कारनामा किया है की उसे क्रिकेट जगत जल्द नहीं भूल पाएगा। 24 मार्च को उन्होंने लगभग हारे हुए मैच से लखनऊ सुपर जाएंट्स के मुँह से जीत छीन ली, जिसके बाद हर जगह सिर्फ उन्हीं की चर्चा है। लखनऊ के द्वारा दिए गए 210 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की शुरुआत बेहद खराब थी, 2 ओवर के अंदर ही उन्होंने अपने 3 विकेट खो दिए थे और फैंस मीम्स बनाने लगे थे कि ऐसा लग रहा है जैसे फुटबॉल का मैच चल रहा हो, जब स्कोर 65-5 हुआ, तब फैंस ने उम्मीद छोड़ दी थी लेकिन फिर आए आशुतोष शर्मा जिन्होंने पहले ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) और फिर विपराज निगम (Vipraj Nigam) के साथ पार्टनरशिप की और इन दोनों के जानें के बाद भी यह खिलाड़ी एक 'Lone Warrior' की तरह मैदान पर डटा रहा और 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 31 गेंदों में 66 रन बनाकर अपनी टीम को 1 विकेट से जीत दिलाई। 
 
ALSO READ: जीतने के बाद अक्षर पटेल ने कहा, मेरी कप्तानी में ऐसा ही होगा, आदत बना लो

कोच से था मनमुटाव 
15 सितंबर 1998 को रतलाम में जन्मे इस खिलाड़ी को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था, 8 साल की उम्र में उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। उन्होंने अपनी पढाई लिखाई इंदौर से की। वे मध्य प्रदेश की घरेलू टीम से लिस्ट ए और टी-20 क्रिकेट खेल चुके हैं लेकिन 2020 में चंद्रकांत पंडित (Chandrakant Pandit) के कोच बनने के बाद उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा जिसके बाद वे डिप्रेशन में चले गए थे। कथित तौर पर उनके और कोच के बीच मनमुटाव था। उनका कहना था कि वे अच्छा खेल रहे थे रन बना रहे थे फिर भी टीम में उन्हें जगह नहीं मिल पा रही थी। 


webdunia

 
उन्होंने कहा "मैं जिम जाता था और उसके बाद होटल के कमरे में चला जाता था। मैं डिप्रेशन में डूब रहा था और मुझे नहीं पता था कि मेरी गलती क्या थी। मध्य प्रदेश में एक नया कोच शामिल हुआ था और उसे बहुत पसंद-नापसंद थी और एक ट्रायल मैच में 45 गेंदों में 90 रन बनाने के बावजूद मुझे टीम से बाहर कर दिया गया था।" 
 
 
उन्होंने आगे कहा "मैंने पिछले सीजन 6 सैयद मुश्ताक अली मैचों में 3 अर्द्धशतक जड़े थे, फिर भी मुझे मैदान में जाने की अनुमति नहीं थी। मैं बहुत उदास रहने लगा था।  
 
रेलवे में नौकरी मिलने के बाद बदला समय
आशुतोष करना का बुरा फेस तब खत्म हुआ जब उन्हें रेलवे में नौकरी मिली और उन्होंने 2023 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mustaq Ali Trophy) के दौरान ऐसी गजब की पारी खेली कि पंजाब किंग्स के कोच का ध्यान अपनी ओर खींच  लिया। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सिर्फ 11 गेंदों में अर्द्धशतक जड़ सबसे तेज टी20 फिफ्टी में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की बराबरी की।

इस ताबड़तोड़ इनिंग ने पंजाब किंग्स के कोच संजय बांगर का ध्यान खींचा और आईपीएल 2024 में नीलामी में पंजाब किंग्स के उन्हें 20 लाख रूपए के बेस प्राइज में ख़रीदा, पंजाब (Punjab Kings) में भी उन्होंने धूम मचाई, शशांक सिंह कोई साथ मिलकर उन्होंने ऐसा ही करिश्मा गुजरात टाइटंस के खिलाफ किया था लेकिन 2025 आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स ने उन्हें रिलीज़ कर दिया था। दिल्ली कैपिटल्स के पहले ही मैच में आशुतोष शर्मा ने दिखा दिया कि पंजाब किंग्स ने उन्हें रिटेन न करके बड़ी गलती की थी। Man of The Match आशुतोष शर्मा शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को अपना मेंटोर मानते हैं उन्होंने जीत उन्हें डेडिकेट की। 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जीतने के बाद अक्षर पटेल ने कहा, मेरी कप्तानी में ऐसा ही होगा, आदत बना लो