Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कौन है Nitish Kumar Reddy जिन्होंने पंजाब के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की, क्लासेन और ट्रैविस हेड भी हुए फेल

SRH vs PBKS मैच में नितीश कुमार रेड्डी ने अपनी शानदार पारी के लिए जीता मैन ऑफ द मैच का खिताब

Advertiesment
हमें फॉलो करें Who uis Nitish Kumar Reddy SRH vs PBKS

कृति शर्मा

, बुधवार, 10 अप्रैल 2024 (12:12 IST)
Who is Nitish Kumar Reddy, IPL 2024, SRH vs PBKS Hero : IPL 2024 का 23वां मैच पंजाब किंग्स के नए होम ग्राउंड मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया जहां Sunrisers Hyderabad को 2 रन से जीत मिली।

इस मैच में Punjab Kings के गेंदबाज ने SRH के बल्लेबाजों को जकड़ा हुआ था, SRH के बल्लेबाज गेंदबाजों के सामने एक दम बेबस नजर आ रहे थे। Travis Head, Aiden Markram और पिछले मैच के हीरो Abhishek Sharma जल्दी आउट हो चुके थे, फिर कमान संभाली 20 साल के नितीश कुमार रेड्डी ने। उनकी बल्लेबाजी की शुरुआत तो काफी धीमी रही लेकिन इसके बाद उन्होंने अपनी रफ्तार पकड़ी और बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत (Harpreet Brar) की जमकर धुनाई की।

15वें ओवर में उन्होंने हरप्रीत के खिलाफ 2 छक्के और 2 चौके जड़े। इस तरह उन्होंने गेंदबाजों की धुनाई कर अपना पहला T20 अर्धशतक छक्का लगाकर पूरा किया। नितीश कुमार रेड्डी हेनरिक क्लासेन और इम्पैक्ट प्लेयर राहुल त्रिपाठी से पहले चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। 17वें ओवर में आउट होने से पहले इस ऑल राउंडर ने 37 गेंदों में 64 रनों की बेहतरीन पारी खेली और अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।

Sunrisers Hyderabad ने 20 ओवर में अपने 9 विकेट गवा कर 182 रन बनाए और वे इस स्कोर को डिफेंड करने में कामयाब रहे। इस ऑल राउंडर ने पंजाब का एक विकेट भी लिया। यह विकेट था विकेट कीपर जितेश शर्मा का जो जब चलने लगे तो अच्छे अच्छे गेंदबाजों को अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से हैरान कर सकते हैं।  
 

20 लाख के बेस प्राइस में SRH में हुए थे शामिल 
यह नितीश कुमार रेड्डी का IPL का चौथा मैच था।  2023 IPL Auction में SRH ने इस युवा ऑल राउंडर को 20 लाख रूपए के बेस प्राइस में ख़रीदा था, इन्होने 2023 आईपीएल में सिर्फ 2 मैच खेले वो भी एक गेंदबाज के रूप में। इस आईपीएल इनका पहला मैच था चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जहाँ इन्होने 6ठे नंबर पर आकर 8 गेंदों में 14 रन बनाए थे और SRH ने Chennai Super Kings के खिलाफ वो मैच 6 विकेट से जीता था। 

कौन है नितीश कुमार रेड्डी? 
 नीतीश रेड्डी (Nitish Reddy) का जन्म आंध्र प्रदेश की कोस्टल सिटी विशाखापट्टनम में हुआ था। इनकी उम्र 20 साल है। नीतीश ने अपने करियर में कुल 17 First Class मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 20 की औसत से 566 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल रहे। इस दौरान नीतीश रेड्डी ने गेंदबाजी करते हुए 17 मैचों में 52 विकेट चटकाए हैं।

केरल के खिलाफ आंध्र के लिए नीतीश रेड्डी ने रणजी ट्रॉफी 2020 में डेब्यू किया था। इस दौरान उन्होंने निचले क्रम पर बैटिंग करते हुए 39 गेंद पर 60 रन बनाकर आंध्र को 7 विकेट से जीत दिलाई थी।
 
 
 
SRH के एक अन्य बल्लेबाज अब्दुल समद (Abdul Samad) का मानना ​​है कि नीतीश ने इस साल खुद को हर तरह से बेहतर किया है और अच्छी तैयारी की और अभ्यास मैचों के दौरान सभी को प्रभावित किया।
 
 
Abdul Samad ने कहा, "पिछले साल, Nitish इस तरह से बल्लेबाजी नहीं कर रहे थे। पिछले साल, वह मध्यक्रम के बल्लेबाज थे और पारंपरिक शॉट्स खेलते थे। वह इस बार पूरी तरह से बदल गए हैं, और अच्छी तैयारी की है। यहां तक ​​कि हमारे अभ्यास मैचों में भी, वे अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। हर कोई उनसे प्रभावित था और इसीलिए इस सीज़न में उनका समर्थन किया गया है।"
 
 
नितीश रेड्डी को PBKS vs SRH मैच में क्रम में ऊपर क्यों बुलाया गया ? 
SRH ने मंगलवार को Heinrich Klaasen और इम्पैक्ट खिलाड़ी Rahul Tripathi से पहले नीतीश को लाने का फैसला किया, जो सभी के लिए आश्चर्य की बात थी। CSK के खिलाफ जीत में नीतीश निचले क्रम में आए और सिर्फ 8 गेंदों पर 14 रन बनाए।
 
 
समद ने कहा कि टीम चाहती थी कि वह चेन्नई के खिलाफ मैच में मिले आत्मविश्वास को आगे भी बरकरार रखें और उन्हें बल्लेबाजी क्रम में ऊपर लाने का फैसला किया।
 
"पिछले गेम में उनमें जो आत्मविश्वास था, हम चाहते थे कि वह इसे आगे भी जारी रखें। इसीलिए उन्हें ऊपरी क्रम में पदोन्नत किया गया। सभी को उन पर भरोसा था कि वह आज अच्छा प्रदर्शन करेंगे।"



Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PBKS vs SRH : पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने बताई कहां हुई उनसे गलतियां जिससे हारे एक लगभग जीता हुआ मैच