Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कौन है LSG के यश ठाकुर जो IPL 2024 में 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

LSG vs GT : मयंक यादव के बाद चमका लखनऊ का एक और तेज गेंदबाज, IPL 2024 में लिया पहला 5 Wicket Haul

हमें फॉलो करें कौन है LSG के यश ठाकुर जो IPL 2024 में 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने

WD Sports Desk

, सोमवार, 8 अप्रैल 2024 (13:03 IST)
Who is Yash Thakur, GT vs LSG, IPL 2024 : गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेले गए मैच में एक और लखनऊ का सितारा चमका जिसके 5 विकेट की मदद से Lucknow Super Giants ने Gujarat Titans को 33 रनों से हाराया, यह सितारा था यश ठाकुर। 
 
पिछले दो मैचों में Man of The Match मयंक यादव के मैदान से बाहर जाने के बाद लखनऊ ने दबाव में जरूर अपने आप को महसूस किया होगा, वे अपने 165 के स्कोर का बचाव कर रहे थे, मयंक यादव (Mayank Yadav) मांसपेशियों में खींचाव की वजह से 1 ओवर डालने के बाद मैदान से बाहर चले गए उन्होंने इस ओवर में 13 रन दिए, गुजरात की टीम ने सोचा होगा कि मयंक के ना होने का वे फायदा उठा सके लेकिन मौके की तलाश में लखनऊ का एक और तेज गेंदबाज था, यश ठाकुर, उन्हें पावरप्ले के आखिरी ओवर में लाया गया जब गुजरात 47 पर बिना कोई विकेट गवाए खेल रही थी। 

ठाकुर ने अपने पहले ही ओवर में गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) को चलता किया, फिर उन्होंने अपने अगले ओवर में बिना कोई रन दिए 2 विकेट चटकाए, उन्होंने 3.5 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट लिए, जो कि आईपीएल 2024 में पहला पांच विकेट भी था। यश ठाकुर ने शुभमन गिल के अलावा विजय शंकर, राशिद खान, राहुल तेवतिया और नूर अहमद के विकेट चटाकाए। 
 
कौन है यश ठाकुर? 
 
यश ठाकुर का जन्म 28 दिसंबर 1998 को कोलकाता में हुआ था, वे विदर्भ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं, वे अपने करियर में एक विकेट कीपर बनना चाहते थे, उनके रोल मॉडल महेंद्र सिंह धोनी रहे हैं विदर्भ के पूर्व कप्तान और कोच प्रवीण हिंगणीकर ने यश ठाकुर को नेट्स में गेंदबाजी करते देखा और फिर उन्हें तेज गेंदबाज बनने की सलाह दी। 
 
25 साल यश ठाकुर ने विदर्भ के लिए अब तक 22 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 67 विकेट लिए हैं, List A मैचों में यश के नाम 54 विकेट दर्ज हैं, 49 टी20 मैच में उन्होंने 74 विकेट लिए हैं। 
 
Yash Thakur अनुभवी तेज गेंदबाज Umesh Yadav को अपना आदर्श मानते हैं, उमेश भी विदर्भ के लिए खेलते हैं। 
 
लखनऊ सुपर जाइंट्स ने आईपीएल 2023 से पहले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को 45 लाख रूपए में खरीदा था।
 
यश ने उस सीज़न में फ्रैंचाइज़ी के लिए 9 मैच खेले और 9.08 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 13 विकेट लिए।
 
यह सीजन भी यश के लिए अब तक काफी अच्छा साबित हो रहा है, अपने 3 मैचों में वे 6 विकेट चटका चुके हैं।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2024 : Shubman Gill ने लखनऊ के खिलाफ हार का ठीकरा अपने बल्लेबाजों पर फोड़ा