इंडिया सीमेंट के स्वामित्व वाली टीम चेन्नई सुपर किंग आईपीएल की मजबूत टीम है और पिछले संस्करण में यह टीम उपविजेता रही थी। टीम की बड़ी खासियत यह है कि भारतीय टीम के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी इसका नेतृत्व करते हैं। धोनी का धमाल और फिर आक्रामक बल्लेबाजों की भरमार टीम को बेहद मजबूत बनाती है।
धोनी, सुरेश रैना, विद्युतरामाकृष्णन, बद्रीनाथ, मैथ्यू हैडन की बल्लेबाजी के अलावा मुथैया मुरलीधरन, एल्बी मॉर्केल और मखाया एनतिनी की गेंदबाजी भी टीम की खासियत है।
आईपीएल के दूसरे संस्करण के लिए टीम ने भारी कीमत अदा करके इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी एंड्रयू फ्लिंटॉफ को शामिल किया है, जो टीम को संतुलित बनाते हैं। फ्लिंटॉफ ट्वेंटी-20 क्रिकेट के मुताबिक आदर्श ऑलराउंडर हैं और उनकी मौजूदगी चेन्नई सुपर किंग को अतिरिक्त मजबूती प्रदान करेगी।
चेन्नई सुपर किंग की टीम इस प्रकार है-
महेंद्रसिंह धोनी (कप्तान), जैकब ओरम, सुरेश रैना, एल्बी मॉर्केल, मुथैया मुरलीधरन, मैथ्यू हैडन, स्टीफन फ्लेमिंग, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, पार्थिव पटेल, जोगिंदर शर्मा, मखाया एनतिनी, नेपोलियन आइंस्टीन, विराज कडबे, अभिनव मुकुंद, श्रीकांत अनिरूद्ध, सुब्रमण्यम् बद्रीनाथ, आर अश्विनी, शादाब जक्ती, सुदीप त्यागी, विद्युतरामाकृष्णन, पलानी अमरनाथ, जॉर्ज बैली, लक्ष्मीपति बालाजी, मनप्रीत गोनी, अरुण कार्तिक, मुरली विजय।