Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

राजस्थान रॉयल्स : इतिहास दोहराना है

Advertiesment
हमें फॉलो करें राजस्थान रॉयल्स : इतिहास दोहराना है
शेन वॉर्न के जादुई नेतृत्व से दोयम दर्जे की माने जाने वाली इस टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले संस्करण में अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया था और आईपीएल खिताब जीता था। यूसुफ पठान, शेन वॉटसन, सौहेल तनवीर, स्वपनिल असनोदकर, रवींद्र जड़ेजा, शेन वॉर्न जैसे खिलाड़ियों ने अपने दम पर राजस्थान रॉयल्स की सफलता की कहानी लिखी थी।

इमर्जिंग मीडिया की यह टीम इस बार भी अपने प्रदर्शन को दोहराकर खिताब अपने पास ही रखना चाहेगी, लेकिन अब यह उतना आसान नहीं है। आठों टीमों में सबसे ज्यादा दबाव राजस्थान रॉयल्स पर माना जा रहा है, क्योंकि अन्य सातों टीमों को खिताब जीतना है, जबकि राजस्थान रॉयल्स को खिताब बचाना है।

शेन वॉर्न टीम के कप्तान होने के साथ-साथ कोच भी हैं। उनका अनुभव मैदान में दिखाई देता है। पहले संस्करण में उन्होंने अपनी कुशल कप्तानी का कई बार परिचय दिया।

राजस्थान रॉयल्स टीम इस प्रकार है-

शेन वॉर्न (कप्तान), मो. कैफ, यूसुफ पठान, ग्रीम स्मिथ, मुनाफ पटेल, जस्टिन लैंगर, दिमित्री मेसकारेंहास, मोर्न मोर्कल, शेन वाटसन, तरुवर कोहली, पंकज सिंह, अनूप रेवेंदकर, रवींद्र जड़ेजा, स्वपनिल असनोदकर, कमरान खान, गजेंद्रसिंह, मोहम्मद आरिफ, पॉल वेल्दी, शेन हारवुड, पराग मोरे, नमन ओझा, महेश रावत।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi