Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पठान बंधुओं को 32 लाख

Advertiesment
हमें फॉलो करें पठान बंधुओं को 32 लाख
बड़ौदा क्रिकेट संघ (बीसीए) ने ट्‍वेंटी-20 क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करने वाले इरफान और यूसुफ पठान बंधुओं को 11-11 लाख रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की, जबकि गुजरात सरकार ने दोनों भाइयों को पाँच-पाँच लाख रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की।

बीसीए की कार्यसमिति ने 11 अक्टूबर को बड़ौदा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले पाँचवें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले एक शानदार सम्मान समारोह आयोजित कर दोनों भाइयों को पुरस्कार देने का निर्णय किया है।

बीसीए के उपाध्यक्ष संजय जोशी ने कहा कि चूँकि इरफान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे ‍सिरीज में खेलना है, इसलिए वे शीघ्र बड़ौदा नहीं आ सकते हैं, इसलिए समारोह के लिए दोनों भाइयों से बात करके एक निश्चित तारीख तय की जाएगी।

उधर, गुजरात सरकार के पुरस्कार की घोषणा के बारे मीडिया में इरफान और यूसुफ के पिता मेहमूद खान के हवाले से कहा गया है कि इससे पहले भी राज्य सरकार ने इरफान को जो पुरस्कार देने की घोषणा की थी, वह नहीं दिया गया था। यह सब केवल कागजों में ही सिमटा रह गया और मोदी सरकार कुछ नहीं करना चाहती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi