Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आईपीएल में अपनी कीमत से हैरान हसी

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईपीएल में अपनी कीमत से हैरान हसी
मेलबोर्न (भाषा) , शनिवार, 23 फ़रवरी 2008 (21:44 IST)
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड हसी इंडियन प्रीमियर लीग की खिलाड़ियों की बोली में अपने देश के स्टार खिलाड़ियों कप्तान रिकी पोंटिंग और ब्रैड हाज से अधिक कीमत मिलने से हैरान हैं। हसी को कोलकाता की प्रेंचाइजी ने छह लाख 25 हजार डॉलर में खरीदा।

उन्होंने कहा कि पहले उन्हें लगा कि उनके साथ मजाक किया जा रहा है, क्योंकि यह पोंटिंग से तीन लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर और शेन वॉर्न से दो लाख 50 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर अधिक है।

हसी ने कहा कि इसके लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। जब मुझे यह बताया गया तो मैंने कहा कि क्या आप मुझसे मजाक कर रहे हो। उन्होंने कहा की नहीं भई यह सही है। यह अद्भुत और अविश्वसनीय है। उन्हें इस बात से भी हैरानी है कि उनसे अधिक अंतरराष्ट्रीय अनुभव रखने वाले विक्टोरिया के उनके साथी ब्रैड हाज को नजरअंदाज किया गया।

उन्होंने हेरल्ड सन से कहा कि मेरी समझ नहीं आ रहा है। इसमें कोई संदेह नहीं कि वह दुनिया में ट्वेंटी-20 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में है। लंकाशर और विक्टोरिया के लिए उसका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है, लेकिन इसका कोई मतलब नहीं बनता।

हसी ने कहा कि मैं बहुत हैरान हूँ और वास्तव में कुछ उलझन में हूँ। मेरा मानना है कि वे (हाज) ट्वेंटी-20 में मुझसे बेहतर खिलाड़ी है, लेकिन उसे नजरअंदाज किया गया। मुझे विश्वास है कि दूसरे दौर में जब शीर्ष खिलाड़ियों की जरूरत पड़ेगी तब उन्हें ले लिया जाएगा।

डेविड हसी का भाई माइक ऑस्ट्रेलिया का स्थापित टेस्ट खिलाड़ी है, लेकिन आईपीएल में चेन्नई फ्रेंचाइजी ने उनकी कीमत केवल तीन लाख 81 हजार अमेरिकी डॉलर आँकी। डेविड हसी ने कहा कि दोनों भाईयों के बीच कीमत के अंतर से वह काफी हैरान हैं।

उन्होंने कहा कि उसने वास्तव में मुझे आज सुबह संदेश भेजा और कहा कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि तुम्हारी कीमत मुझसे दोगुनी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi