इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में इंग्लैंड के एकमात्र खिलाड़ी एवं राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर दिमित्री मेस्कारेनहास ने टूर्नामेंट में खेलने की इच्छा जताई है।
आईपीएल के नियम के तहत एक टीम की ओर से चार विदेश खिलाड़ी खेल सकते हैं। रॉयल्स की टीम में कप्तान शेन वॉर्न, शेन वॉटसन, ग्रीम स्मिथ और सोहेल तनवीर खेल रहे हैं, इसलिए मैस्कारेनहास को बाहर बैठना पड़ रहा है।
हालाँकि मेस्कारेनहास को अगले हफ्ते हैम्पशायर लौटना है, लेकिन 30 वर्षीय इस काउंटी कप्तान रॉयल्स के आगामी मैचों में अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं।
डेली मेल ने मेस्कारेनहास के हवाले से कहा है कि वे टूर्नामेंट के अंतिम दौर के लिए इस माह के अंत तक भारत लौटना चाहते हैं।
इस संबंध में रॉयल्स प्रबंधन और हैम्पशायर के चेयरमैन राड ब्रेंसग्रोव के बीच बातचीत चल रही है। मैस्कारेनहास ने कहा मुझे उम्मीद है कि आईपीएल की पहली ट्रॉफी जिताने में मैं राजस्थान रॉयल्स की मदद कर सकता हूँ।
हालाँकि मुझे यहाँ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर नहीं मिला है, लेकिन यदि मैं सेमीफाइनल और फाइनल में खेलता हूँ तो मुझे अगले साल इससे भी बड़ा करार मिलने का मौका मिलेगा।
काउंटी के अपने सहयोगियों के आईपीएल से मुँह मोड़ने के बारे में पूछे जाने पर मेस्कारेनहास ने कहा ल्यूक राइट और रवि बोपारा के इस हफ्ते आईपीएल से मुँह मोड़ने की खबर मैंने भी चाव से पढ़ी थी, लेकिन इस फैसले की वजह क्या हो सकती है पता नहीं। मुझे लगता है कि जो कुछ सुनने में आया है, वैसा हकीकत में नहीं है। उनकी काउंटी ने इसमें खेलने से मना कर दिया।