Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोलकाता की नाकामी का कारण मैं-बुकानन

Advertiesment
हमें फॉलो करें कोलकाता की नाकामी का कारण मैं-बुकानन
नई दिल्ली (भाषा) , शनिवार, 24 मई 2008 (19:55 IST)
ऑस्ट्रेलिया को दो विश्व कप दिलाने वाले कोच जान बुकानन ने आईपीएल के सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम कोलकाता नाइट राइडर्स की जिम्मेदारी अपने सिर ली है। बुकानन ने कहा वे निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों को प्रेरित नहीं कर सके।

उन्होंने कहा अगर मैं अपने खिलाड़ियों से बात नहीं कर पाता हूँ, उन्हें प्रेरित नहीं कर पाता तो मेरे प्रदर्शन की समीक्षा होना चाहिए। शुक्रवार रात अपनी किताब 'इफ बैटर इज पासिबल' के विमोचन अवसर पर उन्होंने कहा एक कोच के तौर पर मैं उन्हें ऐसा माहौल देने पर काम करता हूँ, जो उनकी इच्छाओं को हासिल करने में मदद कर सके। अगर मैं ऐसा करता हूँ तो ठीक है, वरना जाने का समय आ गया है।

बुकानन ने कहा मैं दोबारा किसी राष्ट्रीय टीम को कोचिंग नहीं देना चाहता। एक कोच खिलाड़ियों का समर्थन करता है और उन्हें बचाता है। मेरे अंदर इतनी ऊर्जा नहीं है कि ऐसा कर सकूँ और टीम पर मेरा गहरा असर भी नहीं है।

वे हालाँकि ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिन गेंदबाज और अपने कड़े आलोचक शेन वार्न के इस नजरिए से असहमत हैं कि राष्ट्रीय टीम को कोच की जरूरत नहीं हैबुकानन ने कहा यह काफी बड़ा काम है। तैयारियाँ निजी तौर पर की जाती हैं। मैथ्यू हेडन को लें। उनकी मर्जी चले तो वे मैच वाले दिन मैदान पर उतरें औऱ खेलें, लेकिन टीम में अन्य खिलाड़ी भी हैं जो अलग हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi