Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गिली और वीरु के बीच हुआ टकराव

Advertiesment
हमें फॉलो करें गिली और वीरु के बीच हुआ टकराव
नई दिल्ली (वार्ता) , शुक्रवार, 16 मई 2008 (20:23 IST)
डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट और दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान वीरेंद्र सहवाग के बीच दिल्ली के तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ की चोट को लेकर गुरुवार रात को टकराव की नौबत आ गई थी।

दिल्ली ने यह मैच 12 रन से जीता था, लेकिन मैच के बाद प्रेस ब्रीफिंग में गिलक्रिस्ट ने इस बात पर गहरी आपत्ति जताई कि दिल्ली की टीम में कई स्थानापन्न खिलाड़ी क्षेत्ररक्षण कर रहे थे, जिन्होंने कई अच्छे कैच लपके।

गिलक्रिस्ट ने कहा कि मेरा कहने का मतलब साफ है कि गेंदबाज गेंदबाजी कर रहा है और फिर मैदान के बाहर चला जाता है। वह फिर मैदान में लौटता है, फिर गेंदबाजी करता है और फिर मैदान से बाहर चला जाता है। यह सब कुछ बड़ा आश्चर्यजनक है। अंपायर को इस स्थिति पर गौर करना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि हैदराबाद की पारी में दो स्थानापन्न खिलाड़ियों एबी डिविलियर्स और शोएब मलिक ने कुल चार मैच लपके थे। गिलक्रिस्ट की इस आपत्ति के बारे में पूछने पर सहवाग ने भी कुछ नाराजगी के साथ कहा मुझे लगता है कि यदि अंपायर को कोई आपत्ति नहीं है तो गिलक्रिस्ट को भी कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

दिल्ली के कप्तान वीरेंद्र सहवाग हैदाराबाद के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद आत्मविश्वास के लबरेज नजर आ रहे हैं1 उन्होंने माना है कि पंजाब टीम इस समय काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन साथ ही वह यह भी कहते हैं कि पंजाब की टीम को कोई न कोई तो जरुर हराएगा और वह टीम दिल्ली भी हो सकती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi