Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तिकड़ी के चलने पर ही जीत पाया डेयरडेविल्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें तिकड़ी के चलने पर ही जीत पाया डेयरडेविल्स
नई दिल्ली (भाषा) , बुधवार, 21 मई 2008 (22:37 IST)
गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग और शिखर धवन की बल्लेबाजी त्रिमूर्ति पर दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम इस कदर निर्भर है कि उसे इंडियन प्रीमियर लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में इन तीनों के चलने पर ही जीत नसीब हुई है, वरना उसे हार का सामना करना पड़ता।

आलम यह है कि आईपीएल में 100 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दिल्ली के केवल यही तीन बल्लेबाज शामिल हैं जिससे टीम की इन पर निर्भरता का पता चलता है। दिल्ली ने अब तक 12 में से जो छह मैच गँवाए हैं उनमें उसकी हार के लिए मध्यक्रम की असफलता जिम्मेदार रही है। हालाँकि कप्तान सहवाग ऐसा नहीं मानते हैं।

उन्होंने कहा यदि आप हमारे अधिकतर मैच को देखेंगे तो पाएँगे कि हमारे मध्यक्रम को अधिकतर बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला। यह कहना उचित रहेगा कि हमारे शीर्ष क्रम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।

ट्वेंटी-20 विश्व कप में भारतीय जीत के नायक रहे गंभीर तो टूर्नामेंट में सर्वाधिक 504 रन बनाकर ओरेंज कैप के हकदार बने हुए हैं। गंभीर ही वह पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने टूर्नामेंट में सबसे पहले 500 रन के अलावा 300 और 400 रनसंख्या को छुआ।

किसी एक ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी गंभीर के नाम पर है। उन्होंने जस्टिन लैंगर का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने 2006 में समरसेट की तरफ से काउंटी ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में 464 रन बनाए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi