धमाकों से उबरी राजस्थान रॉयलल्स
बेंगलोर रॉयल चैलेंजर्स से होगी भिड़ंत
जयपुर में हुए सिलसिलेवार धमाकों से उबरते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग में खराब फॉर्म से जूझ रही बेंगलोर रॉयल चैलेंजर्स से कल भिड़ेगी तो उसके लिए यह बेहद आसान मुकाबला होगा।
मेजबान कप्तान शेन वॉर्न, शेन वाटसन ग्रीम स्मिथ और कोचिंग निदेशक डेरेन बेरी मंगलवार को हुए विस्फोटों से डर गए थे और कल के मैच के लिए यहाँ आना नहीं चाहते थे।
आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने आश्वस्त किया कि खिलाड़ियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएँगे। इसके बाद वॉर्न और उनकी टीम यहाँ आने को तैयार हुई। राजस्थान रॉयल्स के सीईओ फ्रेजर कैस्टेलिनो ने कहा कि उनकी टीम जयपुर के लिए रवाना हो चुकी है।
पिछले सप्ताह के व्यस्त कार्यक्रम के बाद राजस्थान की टीम के लिए ब्रेक बेहद अच्छा रहा। टीम इस दौरान गोवा में थी। चौदह अंक के साथ शीर्ष पर चल रही मेजबान टीम को अंतिम चार में पहुँचने के लिए बस एक जीत की जरूरत है।
सात हार और दो जीत के बाद सिर्फ चार अंक जुटा सकी रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ यह लक्ष्य मुश्किल नहीं लगता। राजस्थान रॉयल्स ने बेंगलोर को उसी के मैदान पर सात विकेट से हराया था। उस मैच में शेन वॉटसन ने 61 रन बनाए थे। उसके बाद से रॉयल्स की टीम का आत्मविश्वास कई गुना बढ़ा है और अपनी धरती पर तो उन्हें हराना बेहद मुश्किल हो गया है।
शातिर कप्तान और कोच वॉर्न ने कमजोर आँकी जा रही टीम को लगभग अपराजेय बना दिया है। अपने मैदान पर टीम ने लगातार पाँच मैच जीते हैं और इस लय को वे कल भी बरकरार रखना चाहेंगे।
वॉटसन, यूसुफ पठान, स्वप्निल असनोदकर, और ग्रीम स्मिथ ने बल्लेबाजी के जलवे दिखाए हैं। पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज यूनुस खान भी यहाँ पहुँच रहे हैं, जिससे बल्लेबाजी और मजबूत होगी।
गेंदबाजी के मोर्चे पर अगुआई वॉर्न खुद कर रहे हैं। उन्होंने कहा हम शीर्ष पर रहते हुए अंतिम चार में पहुँचना चाहते हैं। दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स के हौंसले लगातार हार से पस्त है और मैदान से बाहर के विवादों का असर प्रदर्शन पर पड़ा है।
इस बीच क्यूरेटर तापस चटर्जी और अब्दुल सईद ने कल के मैच के लिए स्पोर्टिंग विकेट तैयार किया है जिससे बल्ले और गेंद की रोचक जंग देखने को मिलेगी।