Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पोंटिंग की कम बोली से हैरान हैं युवी

Advertiesment
हमें फॉलो करें पोंटिंग की कम बोली से हैरान हैं युवी
इंडियन प्रीमियर लीग के आइकॉन खिलाड़ी और भारतीय टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज युवराजसिंह ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग की कम बोली पर हैरानी व्यक्त करते हुए कहा कि लीग के पहले सत्र में उनकी अनुपस्थिति इसका एक कारण हो सकती है।

युवराज ने कहा कि आश्चर्य है, बल्कि इसके लिए 'हैरान' बेहतर शब्द हो सकता है। विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक पोंटिंग को सिर्फ चार लाख डॉलर में खरीदा गया, लेकिन शायद ऐसा सोचा गया हो कि वे पाकिस्तान दौरे पर जा रहे हैं इसलिए वे उपलब्ध नहीं हो पाएँगे।

पोंटिंग के हमवतन एंड्रयू साइमंड्स के नीलामी में दूसरे सबसे महँगे खिलाड़ी होने का क्या कारण हो सकता है, तो युवराज ने कहा कि इस खिलाड़ी की ऑलराउंड क्षमता ही उसके पक्ष में गई होगी। युवराज ने कहा कि साइमंड्स एक ऑलराउंडर हैं। वे स्टेडियम के बाहर तक गगनचुंबी छक्के लगा सकते हैं। शायद उनकी बोली में यह चीज मददगार साबित हुई हो।

उन्होंने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया में मौजूद भारतीय क्रिकेटर नीलामी संबंधी खबर से आगे बढ़कर अब त्रिकोणीय श्रृंखला में बेहतर प्रदर्शन पर ध्यान लगा रहे हैं। युवराज ने कहा कि क्रिकेटरों में आम प्रतिक्रिया थी कि ऐसा तो होगा ही। हमारे लिए सीबी श्रृंखला काफी अहम है। इसके बाद फाइनल्स और टेस्ट। फिर आईपीएल का नंबर आएगा।

उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ी हालाँकि अपने करियर के इतनी शुरुआत में इतनी बढ़िया कीमत मिलने से काफी खुश हैं। युवराज ने पिछले मैच में श्रीलंका के खिलाफ शानदार 76 रन की पारी खेलकर भारत को रोमांचक जीत दिलाई थी। उन्होंने कहा कि वे आईपीएल की नीलामी में लाखों डॉलर से ज्यादा की राशि दिए जाने से खुश हैं।

मोहाली टीम के कप्तान युवराज ने कहा मैंने ट्वेंटी-20 विश्वकप में बढ़िया प्रदर्शन किया था इसलिए मुझे लगता है कि मैं इस कीमत का हकदार हूँ। पंजाब के इस बल्लेबाज का मानना है कि उनकी टीम में विभिन्न देशों के अनुभवी क्रिकेटरों का मिलाजुला संगम है। हालाँकि उन्होंने अपनी टीम की मजबूती गेंदबाजी बताई।

युवराज ने कहा कि निश्चित रूप से नीलामी का प्रारूप इस तरह का था कि आप अच्छी गेंदबाजी या फिर बल्लेबाजी ही प्राप्त कर सकते थे। उम्मीद है कि हम घरेलू क्रिकेटरों के अच्छे समूह से एक अच्छी टीम बना पाएँगे।

मोहाली की टीम को ब्रेट ली और एस श्रीसंथ जैसे गेंदबाजों की सेवाएँ मिलेंगी, लेकिन युवराज ने कहा कि वे अपनी टीम के महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा और ब्रेट ली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों से काफी मदद ले सकते हैं।

उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेटरों के खिलाफ खेलना कोई नया नहीं होगा, क्योंकि हम घरेलू और चैलेंजर ट्राफी में ऐसा करते हैं, लेकिन महेला, ली और संगकारा की मौजूदगी काफी बढ़िया होगी, क्योंकि जब मैं टीम का नेतृत्व करूँगा तो ये मेरी मदद कर सकते हैं।

युवराज ने मोहाली टीम के मालिक प्रीति जिंटा और नेस वाडिया के काम की तारीफ की। उन्होंने कहा वे थोड़े नर्वस थे, लेकिन मैंने उन्हें कहा कि उन्होंने अच्छा काम किया। मैंने उन्हें कहा कि जब बोली लगाओ तो धैर्य रखो। हालाँकि अगर कप्तान और कोच भी वहाँ मौजूद होते तो अच्छा होता, लेकिन मुझे लगता है कि हमारी टीम बढ़िया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi