Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फिसड्डियों के बीच बेहतरी की जंग

Advertiesment
हमें फॉलो करें फिसड्डियों के बीच बेहतरी की जंग
हैदराबाद (भाषा) , रविवार, 25 मई 2008 (10:38 IST)
सेमीफाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकीं हैदराबाद डेक्कन चार्जर्स और बेंगलोर रॉयल चैलेंजर्स आईपीएक्रिकेट मैच में रविवार को फिसड्डी टीमों की जंग में यहाँ आमने-सामने होंगी।

अंक तालिका के निचले पायदान पर चल रही दोनों टीमें राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में होने वाला मुकाबला जीतकर आखिरी स्थान पर आने की फजीहत से बचने की कोशिश करेंगी।

रॉयल चैलेंजर्स के अंतिम स्थान से बचने की संभावना बेहतर है, क्योंकि उसके 12 मैचों में छह अंक हैं, जबकि डेक्कन चार्जर्स इतने की मैचों में चार ही अंक जुटा सका है। इसके अलावा राहुल द्रविड़ की अगुआई वाली बेंगलोर की टीम ने पिछले मुकाबले में बुधवार को खिताब की प्रबल दावेदारों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स को 14 रन से हराया था, जिससे टीम का मनोबल बढ़ा हुआ होगा।

रॉयल चैलेंजर्स की उम्मीदें एक बार फिर द्रविड़ पर टिकी होंगी, जो टूर्नामेंट में टीम की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। टीम को मार्क बाउचर, जैक कैलिस और विराट कोहली से भी काफी आस है।

गेंदबाजी में रॉयल चैलेंजर्स को एक बार फिर अनिल कुंबले से जानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जबकि जहीर खान, प्रवीण कुमार और डेल स्टेन को भी धारदार गेंदबाजी करना होगी।

हालाँकि यहाँ बल्लेबाजी की अनुकूल पिच पर बल्लेबाजों को रन बनाने से रोकना आसान नहीं होगा। दूसरी तरफ डेक्कन चार्जर्स अपने घरेलू मैदान पर पहली जीत दर्ज करने को बेताब है।

चार्जर्स के लिए कप्तान एडम गिलक्रिस्ट, रोहित शर्मा और वेणुगोपाल राव बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन हर्शल गिब्स, शाहिद अफरीदी और स्काट स्टायरिस उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं। अफरीदी बल्ले से नाकाम रहे हैं, लेकिन पाकिस्तान का यह ऑलराउंडर गेंद से जलवे दिखा रहा है।

कप्तान गिलक्रिस्ट को पिछले मैच में गिब्स के फॉर्म में लौटने से भी राहत मिली होगी। इस दक्षिण अफ्रीकी ने शुक्रवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 44 रन की पारी खेली थी। हालाँकि टीम को इस मैच में पंजाब की टीम के हाथों छह विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

मेजबान टीम के गेंदबाज आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, अफरीदी और चमिंडा वास निश्चित तौर पर दबाव में होंगे, लेकिन इस अहम मुकाबले में अगर इन्हें अपनी टीम की जीत सुनिश्चत करना है तो अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi