Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बीसीसीआई की श्रीसंथ को चेतावनी

Advertiesment
हमें फॉलो करें बीसीसीआई की श्रीसंथ को चेतावनी
मुंबई (भाषा) , बुधवार, 14 मई 2008 (22:21 IST)
क्रिकेट बोर्ड ने तेज गेंदबाज एस श्रीसंथ को अपना बर्ताव सुधारने की हिदायत देने के साथ चेतावनी भी दी कि अगर वह ऐसा करने में असफल रहते हैं तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

हरभजनसिंह के साथ थप्पड़ विवाद में उलझे श्रीसंथ को बोर्ड ने उचित व्यवहार करने या फिर नतीजे भुगतने के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी।

थप्पड़ विवाद के बाद हरभजन पर पहले आईपीएल के बाकी मैचों में खेलने और मैच फीस के तीन करोड़ रुपए के जुर्माने के बाद अब बीसीसीआई अनुशासन समिति ने उन पर पाँच एकदिवसीय मैचों का प्रतिबंध लगा दिया है।

बीसीसीआई सचिव निरंजन शाह ने एक पत्र में कहा कि बोर्ड मैदान पर आपके बर्ताव के लिए आपको चेतावनी देने के लिए बाध्य है और अगर आपने अपने व्यवहार में सुधार नहीं किया तो बोर्ड आपके खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए मजबूर होगा।

केरल के इस तेज गेंदबाज ने कथित तौर पर 25 अप्रैल को मोहाली में इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले के बाद हरभजन को उकसाया जिसके बाद इस ऑफ स्पिनर ने उन्हें तमाचा जड़ दिया। श्रीसंथ मैदान पर अपने व्यवहार के लिए कई बार आलोचना और जुर्माने का सामना कर चुके हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi