दुनिया की कई समाचार एजेंसियों ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मीडिया दिशानिर्देशों के विरोध में 18 अप्रैल से दक्षिण अफ्रीका में शुरू हो रहे दूसरे ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट का बहिष्कार करने का फैसला किया है।
क्रिकेइंफो ने बताया कि रायटर, एपी, एएफपी और गेटी इमेजेज जैसी समाचार और फोटो सेवा देने वाली एजेंसियों की भागीदारी वाले संगठन 'न्यूज मीडिया कोएलिशन' की आईपीएल आयोजकों के साथ बातचीत नाकाम रही है। इसके बाद इस ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट की कवरेज नहीं करने का फैसला लिया गया है।
गौरतलब है कि पिछले साल भी इन एजेंसियों ने आईपीएल की कवरेज नीति से असहमति जताते हुए टूर्नामेंट का बहिष्कार किया था। दरअसल आईपीएल ने इस टूर्नामेंट से जुडी तस्वीरें और समाचारों को क्रिकेट पर आधारित वेबसाइटों को दिये जाने पर रोक लगाई हुई है।
आईपीएल के कमिश्नर ललित मोदी ने इस नियम को बदले जाने की माँग खारिज कर दी है। आईपीएल का इस टूर्नामेंट से जुडी तस्वीरें और खबरें देने के लिए एक वेबसाइट से करार है और इसी कारण वह इन समाचार एजेंसियों के समाचार वितरण पर अंकुश लगाना चाहता है।
लेकिन 'एपी' के एसोसिएट जनरल कौंसिल डेव टामलिन ने इसे अनुचित बताते हुए कहा कि यह एक ऐसा मामला है, जिसमें एक खेल संगठन ही सूचना के व्यवसाय में भी कूद गया है और समाचार जगत के एक बडे हिस्से को अपनी शर्तों पर चलाना चाहता है। यह पूरी तरह से गलत है।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल भारत के कई समाचार चैनलों ने भी ऐसी ही शर्तों के कारण आईपीएल टूर्नाम्टें की कवरेज नहीं करने की धमकी दी थी।