Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वफादारी परखेगा आईपीएल-साइमंड्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें वफादारी परखेगा आईपीएल-साइमंड्स
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स ने चेताया है कि इंडियन प्रीमियर लीग में नजर आ रही मोटी कमाई से कई शीर्ष अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की वफादारी खतरे में पड़ सकती है।

बीसीसीआई द्वारा प्रायोजित इस ट्वेंटी-20 आईपीएल लीग के लिए क्वींसलैंड का यह क्रिकेटर भी आयोजकों की नजरों में है। साइमंड्स ने कहा कि आईपीएल के जरिए कम समय में होने वाली भारी कमाई से कुछ असहज सवाल उठ सकते हैं।

उन्होंने द संडे टेलीग्राफ में अपने कालम में लिखा ऑस्ट्रेलिया समेत कई शीर्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों की वफादारी अगले कुछ साल में परखी जाएगी। पिछले हफ्ते कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटर इंडियन प्रीमियर लीग से जुड़े। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी इस बारे में सोच रहे हैं।

साइमंड्स ने कहा कि जब आप छह से आठ हफ्ते में उतना पैसा कमा सकते हो, जो पूरे सत्र में मिलता है तो निश्चित तौर पर वफादारी खतरे में आ जाएगी। कौन कम समय में ज्यादा पैसा नहीं कमाना चाहेगा।

उन्होंने सुझाव दिया कि क्रिकेट प्रशासकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि क्रिकेटर आईपीएल या आईसीएल में खेलने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से तौबा नहीं करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi