Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वीरू के निशाने पर रहेंगे नेहरा

Advertiesment
हमें फॉलो करें वीरू के निशाने पर रहेंगे नेहरा
नई दिल्ली (वार्ता) , शुक्रवार, 23 मई 2008 (20:22 IST)
दिल्ली को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ उसके पिछले मैच में एक दिल्ली वाले ने ही लूट लिया था। यह दिल्ली वाला और कोई नहीं बल्कि बाएँ हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा हैं, जो शनिवार को यहाँ होने वाले 'करो या मरो' के मुकाबले में दिल्ली के निशाने पर रहेंगे।

मुंबई की तरफ से खेल रहे दिल्ली के नेहरा ने इस टूर्नामेंट में शानदार वापसी की है और अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया है। दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में नेहरा ने चार ओवर में 25 रन पर तीन विकेट लेकर मुंबई को शानदार जीत दिलाई थी।

उस मैच में नेहरा ने दिल्ली के ओपनर गौतम गंभीर को एक रन पर आउट कर दिल्ली को शुरूआती झटका दिया था और फिर 18वें ओवर में लगातार गेंदों पर प्रदीप सांगवान और रजत भाटिया को आउट कर मैच का रूख मुंबई के पक्ष में मोड़ दिया था। मुंबई के 162 के स्कोर के जवाब में दिल्ली टीम 18.5 ओवर में 133 रन पर लुढ़क गई थी।

उस पराजय को दिल्ली के कप्तान वीरेन्द्र सहवाग अब तक भूले नहीं होंगे और जब नेहरा कल मैच में उनके सामने होंगे तो वह पूरी कोशिश करेंगे कि नेहरा को फिर से हावी होने का मौका न दिया जाए। यह देखना बहुत दिलचस्प होगा कि अपने रणजी साथी खिलाड़ी नेहरा के खिलाफ दिल्ली के ओपन सहवाग और गंभीर की क्या रणनीति है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi