कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान सौरव गांगुली ने आज अपने और टीम मालिक शाहरुख खान के बीच टीम संयोजन और रणनीति बनाने के मामलों पर आपसी मतभेद की रिपोर्टों से इंकार करते हुए कहा कि वह जल्द ही इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण देंगे।
गांगुली ने उन मीडिया रिपोर्टों को बकवास करार किया जिनमें दावा किया जा रहा था कि शाहरुख महत्वपूर्ण मैचों में गांगुली द्वारा लिए गए कुछ फैसलों से खुश नहीं थे जबकि वह खुद टीम संयोजन के बारे में अपनी बात न सुने जाने से नाखुश थे।
उन्होंने कहा यह सच नहीं है। मैंने रिपोर्ट देखी हैं और जल्द ही इस मामले पर स्पष्टीकरण दूँगा। इस पूर्व भारतीय कप्तान ने इस मामले की गहराई में जाने से इनकार कर दिया।
टीम के शीर्ष सूत्र ने जोर देते हुए कहा कि शाहरुख और गांगुली के बीच बढ़िया संबंध हैं। उन्होंने कहा आपसी मतभेद की सारी रिपोर्ट झूठी और आधारहीन है। हमें टीम में कोई समस्या नहीं है।
उन्होंने कहा सिर्फ इतना ही है कि हमसे जैसे प्रदर्शन की उम्मीद की गई थी वैसा नहीं हुआ क्योंकि हम हार रहे हैं तो लोग मनगढ़ंत बातें सोच रहे हैं कि हमें टीम संयोजन में कोई समस्या हो रही है।
सूत्र ने कहा कि शाहरुख खुद ही मुंबई में इस संबंध में बयान जारी करेंगे ताकि तस्वीर साफ हो जाए। कल कोलकाता में राजस्थान रॉयल्स के हाथों शिकस्त के बाद नाइट राइडर्स की टीम लगभग सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है और अब कोई करिश्मा ही उन्हें अंतिम चार में प्रवेश करवा सकता है। उन्हें कल दिल्लीडेयर डेविल्स के खिलाफ मैच खेलना है।