Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

स्टायरिस को रास आया आईपीएल

Advertiesment
हमें फॉलो करें स्टायरिस को रास आया आईपीएल
नई दिल्ली (भाषा) , गुरुवार, 15 मई 2008 (18:37 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक लचर प्रदर्शन के बावजूद डेक्कन चार्जर्स के ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस का कहना है कि वह इस लुभावने ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट का लुत्फ उठा रहे हैं।

न्यूजीलैंड के इस 32 वर्षीय खिलाड़ी ने आईपीएल के विचार को जमकर सराहा, जिसने कार्पोरेट घरानों को खेल की ओर आकर्षित किया है।

स्टायरिस ने कहा क्रिकेट दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है, जिससे आज कार्पोरेट घराने भी खुद को जोड़ रहे हैं। यह खेल के लिए अच्छा है। उन्होंने बास्केटबॉल का उदाहरण रखा जो इसी विचार को अपनाकर अमेरिका में लोकप्रिय हुआ।

उन्होंने कहा एक दिन तो ऐसा होना ही था। आज यह साबित हो चुका है कि देश में ट्वेंटी-20 प्रारूप काफी सफल रहा है। मैं काफी खुश हूँ कि अंतत: भारत में ऐसा हो रहा है।

इस ऑलराउंडर ने कहा कि वह भारत में क्रिकेट के प्रति दीवानगी से काफी प्रभावित हैं और अगले साल दोबारा आईपीएल में खेलना चाहते हैं। उन्होंने कहा निश्चित तौर पर मैं आईपीएल के अगले संस्करण में खेलना चाहूँगा। न्यूजीलैंड के लिए 29 टेस्ट खेलने वाले स्टायरिस ने अपने एकदिवसीय और ट्वेंटी-20 करियर को बढ़ाने के लिए सबको चौंकाते हुए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

स्टायरिस ने कहा कि वह आईपीएल में खेलने का लुत्फ उठा रहे हैं जो अन्य देशों के क्रिकेटरों के साथ मेलजोल बढ़ाने का मौका देता है। दाँए हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा आईपीएल जैसे टूर्नामेंटों में खेलना काफी मजेदार है क्योंकि यहाँ आप ऐसे खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूप बाँटते हैं, जो अंतरराष्ट्रीय मैचों में आपके प्रतिद्वंद्वी होते है।

यह पूछने पर कि क्या वह आईपीएल से पहले बागी इंडियन क्रिकेट लीग से जुड़ने के बारे में सोच रहे थे? उन्होंने कहा नहीं, मैं ऐसी किसी संभावना पर विचार नहीं कर रहा था क्योंकि मैं अपना अंतरराष्ट्रीय करियर जारी रखना चाहता था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi