Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हमने सभी को बराबर समझा-बेरी

Advertiesment
हमें फॉलो करें हमने सभी को बराबर समझा-बेरी
मुंबई (भाषा) , शनिवार, 31 मई 2008 (20:30 IST)
राजस्थान रॉयल्स के कोचिंग निदेशक डेरेन बेरी ने इंडियन प्रीमियर लीग में टीम की असाधारण सफलता का श्रेय खिलाड़ियों के बेहतर प्रबंधन और सभी को समान रूप से आँकने की नीति को दिया है।

टीम की अप्रतिम सफलता में कप्तान शेन वॉर्न के योगदान के बारे में बेरी ने कहा इस करिश्माई स्पिनर ने दिनेश साँलुके, स्वप्निल असनोदकर और रविंदर जडेजा जैसे युवाओं को तैयार किया।

उन्होंने यहाँ इमर्जिंग मीडिया क्रिकेट स्टार ट्वेंटी-20 के लांच के मौके पर कहा हमने ऐसा माहौल बनाया, जिसमें सभी खिलाड़ियों को बराबर अहमियत दी गई। टीम बैठकों में हमने खिलाड़ियों से कहा कि यदि वे गिरे तो हम उन्हें सभालेंगे।

जब दिनेश सांलुके ड्रेसिंग रूम में शेन वॉर्न के बगल में बैठे होते हैं तो दोनों भाई की तरह होते हैं। राजस्थान रॉयल्स की सफलता में इस भावना का बड़ा हाथ रहा। उन्होंने कहा ट्वेंटी-20 क्रिकेट से खेल के पारंपरिक स्वरूप को कोई खतरा नहीं है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi