Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हरभजन मामले की जाँच पूरी

बीसीसीआई को सोमवार को रिपोर्ट सौंपेंगे नानवटी

Advertiesment
हमें फॉलो करें हरभजन मामले की जाँच पूरी
अहमदाबाद (भाषा) , शनिवार, 10 मई 2008 (00:36 IST)
भारतीय टीम के अपने सहयोगी एस. श्रीसंथ को थप्पड़ मारने की घटना के बाद आलोचनाओं से घिरे हरभजनसिंह शुक्रवार को एक अन्य अनुशासनात्मक सुनवाई के लिए बीसीसीआई द्वारा नियुक्त आयुक्त सुधीर नानावटी के समक्ष प्रस्तुत हुए।

नानावटी ने बाद में कहा कि जाँच समाप्त हो गई है तथा वे सोमवार को अपनी अंतिम रिपोर्ट बोर्ड को सौंपेंगे। नानावटी ने सुनवाई के बाद बताया कि जाँच की पूरी प्रक्रिया समाप्त हो गई है। अब मुझे इस मामले में किसी खिलाड़ी या अधिकारी से बात करने की जरूरत नहीं है। मैं श्रीसंथ और हरभजन दोनों के जवाबों संतुष्ट हूँ। मुझे इस रिपोर्ट को बनाने के लिए जितने गवाहों की जरूरत थी, वे मुझे मिल गए।

उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ियों ने प्रक्रिया के दौरान काफी सहयोग दिया। नानावटी ने कहा कि मैंने एक घंटे 15 मिनट तक हरभजन से और 30 मिनट तक श्रीसंत से बातचीत की। वे सुनवाई के दौरान काफी मददगार थे।

गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस के कार्यवाहक कप्तान हरभजन ने 25 अप्रैल को मोहाली में खेले गए आईपीएल मैच के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था।

थप्पड़ जड़ने के बाद हरभजन पर आईपीएल के बचे सभी मैचों के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया था। इसके अलावा इस ऑफ स्पिनर को करीब तीन करोड़ रुपए की अपनी मैच फीस से भी हाथ धोना पड़ा था।

बीसीसीआई ने हरभजन को उसके व्यवहार के लिए कारण बताओ नोटिस भेजा था और फिर इस घटना की जाँच के लिए नानावटी को नियुक्त किया था।

सुनवाई गुजरात लॉ सोसायटी बिल्डिंग में हुई। नानावटी दोपहर करीब दो बजे यहाँ पहुँचे। उनके बाद बीसीसीआई सचिव निरंजन शाह भी पहुँच गए। सुनवाई हरभजन के आने के बाद ढाई बजे शुरू हुई। श्रीसंत करीब साढ़े तीन बजे सुनवाई के लिए पहुँचे।

सुनवाई शुक्रवार की शाम सवा चार बजे समाप्त हुई और दोनों खिलाड़ी बाहर आ गए। उसके तुरंत बाद नानावटी और शाह भी बाहर आए। नानावटी ने कहा मैं अपनी रिपोर्ट सोमवार को सौंपूँगा। मैंने अपने रिकार्ड के लिए पूरी प्रक्रिया का वीडियो बना लिया है। इसमें हर पक्ष की बातें को शामिल किया गया है। इतना ही नहीं, नानावटी ने मैच रैफरी फारूख इंजीनियर से भी बात कर ली है।

बीसीसीआई अधिकारी शाह ने कहा इस मामले में मैच रैफरी फारूख इंजीनियर से बात की। सुनवाई पूरी हो गई है। साथ ही नानावटी ने दोनों खिलाड़ियों के बयान रिकार्ड कर लिए हैं, जो सोमवार को बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार को देंगे ।

ऐसा माना जा रहा है कि हरभजन ने 28 अप्रैल को इंजीनियर के समक्ष सुनवाई में खुद को दोषी मानते हुए अपनी गलती स्वीकार की है। साथ ही उन्होंने एक ओर मौका देने की बात भी कहीं है, जिसमें गलती न दोहराने की बात पर भी जोर दिया है।

हालाँकि बीसीसीआई उन्हें सजा दिए बगैर नहीं छोड़ेगी और ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि इस तुनकमिजाज आफ स्पिनर पर 10 वनडे मैचों का प्रतिबंध लगाया जा सकता है। आईपीएल ने हरभजन पर आईपीएल के बचे सभी मैचों का प्रतिबंध लगा दिया था, जिससे उन्हें करीब तीन करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।

नानावटी अपनी रिपोर्ट सोमवार को पवार को सौंपेंगे और अनुशासनात्मक समिति इस पर अंतिम फैसला करेंगी। पवार के अलावा भावी अध्यक्ष शंशाक मनोहर उपाध्यक्ष चिरायू अमीन इस समिति के अन्य सदस्य हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi