अंतरराष्ट्रीय अंपायर एवी जयप्रकाश ने बुधवार को मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेले गए आईपीएल मैच के बाद अंपायरिंग को अलविदा कह दिया।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के पैनल में शामिल जयप्रकाश ने 13 टेस्ट और 38 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग का दायित्व बखूबी निभाया है। उन्होंने 1970 और 1980 के दशक में कर्नाटक की तरफ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट भी खेला।
मुंबई और बेंगलोर के बीच खेला गया आईपीएल मैच बतौर अंपायर उनका अंतिम मुकाबला रहा। इस अवसर पर कर्नाटक क्रिकेट अंपायर संघ और कर्नाटक क्रिकेट संघ ने उन्हें सम्मानित किया।
जयप्रकाश दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में वर्ष 1999 में खेले गए उस ऐतिहासिक मैच में भी अंपायर थे, जब अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के सभी दस विकेट झटके थे।