इंडियन प्रीमियर लीग प्रमुख ललित मोदी ने कहा कि छह बम धमाकों के बाद भी गुलाबी नगरी जयपुर में शनिवार को होने वाला ट्वेंटी-20 मैच योजना के अनुसार ही आयोजित होगा।
शेन वॉर्न की राजस्थान रायॅल्स और बेंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के बीच आईपीएल का लीग मैच शनिवार 17 मई को होगा।
जयपुर में कल शाम कुछ ही मिनटों के भीतर एक के बाद एक करके हुए 8 बम धमाकों में कम से कम 69 लोग मारे गए हैं तथा 200 से ज्यादा लोग घायल हुए।