भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) समर्थित इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मीडिया अधिकार सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप (डब्ल्यूएसजी) को सौंपे गए हैं।
आईपीएल के मीडिया अधिकारों के लिए बोलियाँ खोली गईं। बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार सोनी और डब्ल्यूएसजी ने 10 लाख 26 हजार डॉलर की बोली लगाकर अधिकार हासिल किए।
इस टूर्नामेंट के मीडिया अधिकार पाने की होड़ में खेल टेलीविजन चैनल ईएसपीएन भी शामिल था।