पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने प्रायोजकों के मसले पर भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई बोर्डों के मध्य चल रही तनातनी के बीच अपने खिलाडि़यों को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने के लिए हरी झंडी दे दी है।
पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शफकत नगमी ने कहा कि आईपीएल से उनके बोर्ड को कोई भी आर्थिक क्षति नहीं हो रही है लिहाजा उसमें अपने खिलाड़ियों को खेलने की अनुमति देने में उसे कोई आपत्ति नहीं है।
उन्होंने कहा कि आईपीएल ने हमारे खिलाड़ियों के साथ जो अनुबंध किया है। हमने उस पर अपने वकीलों के माध्यम से बड़ी बारीक निगाह डाली है। अब हम इस नतीजे पर पहुँचे हैं कि आईपीएल से हमारे हित किसी भी तरह से प्रभावित नहीं होते हैं।
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के समर्थन से शुरू हो रहे आईपीएल के प्रायोजकों को लेकर सीए ने कई आपत्तियाँ जताई हैं। सीए का कहना है कि उसके वैश्विक प्रायोजकों की विरोधी कंपनियाँ आईपीएल को प्रायोजित कर रही हैं जिससे उसके आर्थिक हित प्रभावित हो सकते हैं।