आईपीएल ने पूरा किया सपना
सचिन के साथ खेलना चाहते थे ब्रावो
मुंबई इंडियन्स को जीत की पटरी पर लाने में अहम भूमिका निभाने वाले कैरेबियाई हरफनमौला ड्वेन ब्रावो आईपीएल का सफर भले ही अधूरा छोड़कर जा रहे हैं, लेकिन इस टूर्नामेंट ने सचिन तेंडुलकर के साथ एक ही टीम में खेलने का उनका वर्षों पुराना सपना पूरा कर दिया है।
ब्रावो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में वेस्ट इंडीज की टीम में शामिल होने के लिए रविवार रात मुम्बई इंडियंस को डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ जीत दिलाने के बाद स्वदेश रवाना हो गए।
उन्होंने कहा आईपीएल में मुंबई इंडियन्स की तरफ से खेलने का मौका मिलने से उनकी वर्षों पुरानी वह मुराद पूरी हो गई, जिसमें वे खुद को सचिन की कप्तानी में खेलते हुए देखना चाहते थे।
ब्रावो ने कहा मैं हमेशा चाहता था कि सचिन की टीम का हिस्सा बनूँ। जब मैं मुंबई टीम से जुड़ा, तब भी यही बात मेरे दिमाग में थी। अब सचिन की कप्तानी में खेलकर मेरा सपना पूरा हो गया है। रविवार को डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ खेले गए अपने अंतिम मुकाबले के 'मैन ऑफ द मैच' ब्रावो ने कहा आईपीएल में अभियान जारी रहते हुए टीम को छोड़कर जाना मुश्किल है।
ब्रावो ने पोलाक से मिले सहयोग और सुझाव को कीमती बताते हुए कहा मुझे ड्रेसिंग रूम में पोलाक से काफी कुछ सीखने को मिला। उन्होंने मुझे बहुत सहयोग दिया। उनके अलावा सचिन विपक्षी गेंदबाजों के खेलने के तरीके के बारे में विस्तार से चर्चा करते थे।
क्या ट्वेंटी-20 के तुरंत बाद टेस्ट क्रिकेट खेलने में कोई दिक्कत नहीं होगी? ब्रावो ने कहा यह किसी भी क्रिकेटर के लिए एक नई बात नहीं है। उन्होंने कहा मैं जल्द से जल्द वेस्ट इंडीज, ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहता हूँ।