अपनी टीम की सात मैचों में पाँच शिकस्त और अंक तालिका में नीचे से दूसरे स्थान पर होने के बावजूद डेक्कन चार्जर्स के कप्तान वीवीएस लक्ष्मण इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को मेजबान राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए उत्सुक हैं। उनका मानना है कि आईपीएल अब भी खुला हुआ है और कोई भी टीम इसे जीत सकती है।
यहाँ पहुँचने के बाद लक्ष्मण ने कहा कि टूर्नामेंट का प्रारूप ऐसा है कि अब भी सभी टीमों के लिए संभावनाएँ बनी हुई हैं। हमने भले ही अच्छी शुरुआत न की हो, लेकिन हमारे पास अब भी मौका है। टूर्नामेंट अब भी खुला हुआ है। खिलाड़ियों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के बावजूद हम कुछ करीबी मुकाबले हार गए।
हैदराबाद के इस बल्लेबाज ने कहा अपने घरेलू मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के हाथों शिकस्त के कारण हम दबाव में नहीं हैं। इस अनुभव का फायदा होगा। हमें अपनी क्षमता के मुताबिक सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा। हमें जीतने का प्रयास करना होगा।
अपनी चोट के बारे में लक्ष्मण ने कहा कि यह अब बेहतर है। मैंने नेट पर अभ्यास किया और अंतिम फैसला लेने से पहले शुक्रवार शाम तक इंतजार करेंगे। हमने विकेट नहीं देखा है और इसे देखने के बाद ही कोई फैसला करेंगे।