ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के लिए मिलने वाले वेतन के भुगतान में विलंब की शिकायतों के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नील मैक्सवेल ने कहा कि पैसे जारी करना काफी समय लेने वाली प्रक्रिया है क्योंकि इससे कर का मुद्दा जुड़ा है।
ब्रेट ली, माइकल हसी और शेन वॉटसन जैसे ऑस्ट्रेलिया के चोटी के खिलाड़ियों का प्रबंधन करने वाले मैक्सवेल ने स्वीकार किया कि भुगतान धीरे धीरे चरणों में किया जा रहा है।
आईपीएल से मिलने वाले वेतन के भुगतान में विलंब से खिलाड़ियों के हताश होने की ऑस्ट्रेलियाई मिडिया की खबर के संदर्भ में मैक्सवेल ने एनडीटीवी से कहा खिलाड़ियों का भुगतान किश्तों में इसलिए किया जा रहा है क्योंकि इसमें कर से जुड़े कई मुद्दे हैं। पहली किश्त के भुगतान में काफी समय लग रहा है क्योंकि कर प्रक्रिया के जुड़े होने के कारण यह आसान नहीं है।
मैक्सवेल ने कहा कि भुगतान में विलंब को काफी बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों को अनुबंध राशि दी जाएगी। मैक्सवेल ने कहा मुझे लगता है कि इसे काफी बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया। यह थोड़ी लंबी प्रक्रिया है और सबको धैर्य रखना होगा। खिलाड़ियों का उनकी फ्रेंचाइजी के साथ अनुबंध है और उन्होंने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट क्रिकेटर वेस्टइंडीज के खिलाफ राष्ट्रीय प्रतिबद्धता के कारण आईपीएल में केवल पहले दो हफ्तों में ही खेल पाए थे, जिसके बाद उन्हें अनुकूलन शिविर के लिए स्वदेश लौटना पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया के जिन चोटी के खिलाड़ियों को स्वदेश लौटना पड़ा उनमें कप्तान रिकी पोंटिंग, तेज गेंदबाज ब्रेट ली, साइमन कैटिच और ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स शामिल हैं।