Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आक्रामकता पर नियंत्रण रखो भज्‍जी-गांगुली

Advertiesment
हमें फॉलो करें आक्रामकता पर नियंत्रण रखो भज्‍जी-गांगुली
नई दिल्ली (भाषा) , शनिवार, 17 मई 2008 (18:54 IST)
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने मैदान पर झड़प के कारण प्रतिबंध का सामना कर रहे हरभजनसिंह को विवादों से दूर रहने के लिए आक्रामकता पर नियंत्रण रखने की सलाह दी है।

गांगुली ने कहा हम सभी ने (सीनियर खिलाड़ियों) ने उनसे बात की। उन्हें समझना होगा कि वे टीम के लिए कितने अहम हैं और इसलिए उसे खुद पर नियंत्रण रखना सीखना होगा।

पिछले माह आईपीएल मैच के दौरान भारतीय टीम के अपने साथी एस. श्रीसंथ को थप्पड़ मारने के कारण हरभजन पर पाँच एकदिवसीय मैचों का प्रतिबंध लगा दिया गया था। इसके अलावा उनके आईपीएल के बाकी बचे मैचों में खेलने पर भी रोक है। इस तुनकमिजाज गेंदबाज ने इस बर्ताव के लिए माफी माँग ली थी।

हरभजन को भले ही मैदान पर अपने व्यवहार के लिए चौतरफा आलोचना का सामना करना पड़ रहा हो, लेकिन गांगुली ने इस ऑफ स्पिनर को आक्रामक, लेकिन एक अच्छा इनसान करार दिया।

गांगुली ने कहा कि हरभजन एक आक्रामक स्वभाव के व्यक्ति हैं, लेकिन वे दिल से बहुत अच्छा इनसान हैं। वे एक अच्छे दोस्त हैं, जो किसी भी समय किसी की भी मदद के लिए तैयार रहते हैं।

गांगुली का कहना है कि टूर्नामेंट ने इस खेल में क्रांति ला दी है। यह सही है कि आईपीएल क्रिकेट में बदलाव लाया है। अब सभी स्टेडियम भरे रहते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि क्रिकेट की यह नई शैली सफल रहेगी।

हालाँकि बाँए हाथ के इस बल्लेबाज ने फिर दोहराया कि खिलाड़ी की क्षमताओं की असल परीक्षा पाँच दिन के टेस्ट मैच में ही होती है। उन्होंने कहा कि‍ ट्वेंटी-20 मनोरंजक है, लेकिन इसमें काफी यात्रा करनी पड़ती है। असल क्रिकेट टेस्ट क्रिकेट ही है।

कोलकाता नाइट राइडर्स और इसके मालिक शाहरूख खान के बारे में गांगुली ने कहा यह बॉलीवुड स्टार टीम से काफी करीब से जुड़ा है। उनका टीम के साथ काफी जुड़ाव है। मैं उन्हें 2003 से काफी अच्छी तरह जानता हूँ तब उनकी पीठ का ऑपरेशन हुआ था। हमारी पूरी टीम उन्हें काफी पसंद करती है और वह हमें काफी प्रोत्साहित करते हैं।

सचिन तेंडुलकर के साथ सलामी जोड़ी बनाकर सफलता की नई ऊँचाइयाँ छूने वाले गांगुली ने कहा कि सलामी जोड़ीदार के रूप में मुंबई का यह बल्लेबाज अब भी उनकी पहली पसंद है।

गांगुली ने कहा कि मुझे सचिन तेंडुलकर के साथ पारी का आगाज करना पसंद है। मैं कई वर्षों तक उनके साथ खेला हूँ। सहवाग भी महान खिलाड़ी हैं, लेकिन मेरी सर्वश्रेष्ठ पसंद सचिन हैं। उनमें मैच जिताने की क्षमता है।

यह पूछने पर कि भारतीय टीम में कौन उनका सबसे अच्छा साथी है? गांगुली ने अपने समकक्ष खिलाड़ियों को अपने दिल के करीब बताया। उन्होंने कहा कि सभी मेरे अच्छे दोस्त हैं। मेरी सचिन द्रविड़ सहवाग कुंबले और हरभजन से अच्छी दोस्ती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi