डेक्कन चार्जर्स के तेज गेंदबाज रुद्रप्रतापसिंह मुंबई इंडियन्स के खिलाफ खेलते हुए तीन विकेट लेकर आईपीएल ट्वेटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में अब तक सर्वाधिक 15 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए।
कल के मैच के दौरान आरपी सिंह ने 35 रन देकर टीम की ओर से सर्वाधिक तीन विकेट झटके और मेहमान मुंबई इंडियन्स को 178 रन के स्कोर पर सीमित कर दिया।
मुंबई इंडियन्स के अभिषेक नायर आरपी का पहला शिकार बने, जब वे रोहित शर्मा के हाथों लपक लिए गए।
इसके बाद आरपी सिंह ने ड्वेन ब्रावो को बोल्ड कर अपनी टीम को मैच में वापस ला दिया। इसके बाद शाह का विकेट लेने के साथ आरपी सिंह टूर्नामेंट में अब तक सबसे अधिक विकेट झटकने वाले गेंदबाज बन गए।