ईडन गार्डन का मीडिया केंद्र कल कोलकाता नाइट राइडर्स और बेंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के मैच के दौरान तीन मिनट के लिए अंधेरे में डूब गया।
बिजली साढे़ दस बजे गुल हो गई, जिससे पत्रकारों का कीमती डाटा उनके लैपटाप से उड़ गया। बंगाल क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने दावा किया कि यह गड़बड़ी सीईएससी की ओर से हुई थी।
इससे पहले 20 अप्रैल को डेक्कन चार्जर्स और नाइट राइडर्स के बीच मैच 31 मिनट के लिए रुक गया था, जब मैदान में चार फ्लड लाइट टॉवर में से दो बंद हो गए थे।