बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार ने साल में दो बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) कराने की ललित मोदी की योजनाओं को खारिज करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के व्यस्त कैलेंडर ने ऐसी कोई संभावना नहीं छोड़ी।
मोदी ने कुछ दिन पहले कहा था कि वह चाहते हैं कि 2011 के बाद आईपीएल का अयोजन साल में दो बार किया जाए, जिसमें से पहली प्रतियोगिता मई और दूसरी सितंबर में हो। पवार ने हालाँकि ऐसी किसी भी संभावना से इनकार कर दिया।
उन्होंने कहा कि हमें आईसीसी के कैलेंडर में प्रत्येक साल एक टूर्नामेंट कराने की जगह मिली है। अगले सात साल का कार्यक्रम तैयार है इसलिए इसकी कोई गुंजाइश नहीं है।
इससे पहले मोदी ने एक टीवी साक्षात्कार में इस ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट को लेकर अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में कहा था कि हम आईपीएल को दो सत्र का कर सकते हैं। पहले तीन साल एक सत्र होगा। हम इसे दो सत्र का करना चाहते हैं। हम अन्य सत्र सितंबर में आयोजित कर सकते है।