Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एमसीए बैठक में तय होगा फाइनल का स्थान

Advertiesment
हमें फॉलो करें एमसीए बैठक में तय होगा फाइनल का स्थान
मुंबई (भाषा) , मंगलवार, 13 मई 2008 (22:53 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल वानखेड़े स्टेडियम की बजाय नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित करवाने के विरोध को देखते हुए मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) की कार्यकारी समिति की कल यहाँ आपात बैठक बुलाई गई है।

आईपीएल के अधिकारियों ने ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के एक जून को होने वाले फाइनल के सीधे प्रसारण के लिए टीवी नियंत्रण कक्ष के लिए उचित स्थान की व्यवस्था न होने की बात कहकर स्थान बदल दिया था।

लेकिन एमसीए सूत्रों के अनुसार उनके इस तर्क में कोई दम नहीं है क्योंकि वानखेड़े स्टेडियम में फाइनल से पहले भी मैच आयोजित किए जाएँगे।

वानखेड़े स्टेडियम में 30 और 31 मई को सेमीफाइनल के अलावा तीन लीग मैच 14 मई, 16 मई और 21 मई को आयोजित किए जाएँगे। पहले के कार्यक्रम के अनुसार फाइनल भी वानखेड़े में ही होना था।

सूत्रों ने कहा फाइनल मैच वानखेड़े स्टेडियम में ही हो, इसके लिए प्रबंधन समिति के सदस्य शरद पवार के सामने सारी बातों को रखेंगे। वैसे अंतिम फैसला पवार करेंगे जिनकी अध्यक्षता में यह बैठक होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi