पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) के अध्यक्ष आईएस बिंद्रा ने किंग्स इलेवन पंजाब के मालिकों में से एक नेस वाडिया और एक सीनियर पुलिस अधिकारी के बीच हुए विवाद को थामने का प्रयास करते हुए कहा कि यह एक छोटा सा मुद्दा था और कानून का उल्लंघन नहीं हुआ है।
मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रणबीरसिंह खटरा और पुलिसकर्मियों पर शराब और टी-शर्ट चुराने के वाडिया के आरोपों पर मीडियाकर्मियों के सवालों की झड़ी पर बिंद्रा ने कहा यह कानून का उल्लंघन नहीं है।
आईपीएल आयुक्त ललित मोदी के पीसीए के लाँग रूम में धूम्रपान के खिलाफ मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की शिकायत पर बिंद्रा ने कहा मोदी इसके लिए माफी चाहते हैं। उन्होंने हमसे कहा कि उन्हें लगा कि लाँग रूम प्राइवेट क्षेत्र है और यहाँ धूम्रपान किया जा सकता है।