Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

किंग्स इलेवन छह रन से विजयी

Advertiesment
हमें फॉलो करें किंग्स इलेवन छह रन से विजयी
नई दिल्ली (भाषा) , रविवार, 18 मई 2008 (01:18 IST)
किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग के वर्षाबाधित मैच में शनिवार को डकवर्थ-लुईस पद्धति के आधार पर दिल्ली डेयरडेविल्स को छह रनों से हरा दिया।

दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 ओवर में चार विकेट पर 118 रन बनाए। जवाब में पंजाब ने 8 ओवर में तीन विकेट पर 94 रन बना लिए थे, जब बारिश के कारण मैच में दोबारा व्यवधान पैदा हुआ। मैच का नतीजा डकवर्थ-लुईस प्रणाली के आधार पर तय किया गया, जिसमें पंजाब को विजयी घोषित किया गया।

माहेला जयवर्धने को 17 गेंदों पर नाबाद 36 बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। युवराज ने तीन छक्कों की मदद से 23 रन बनाए। पामर्शबेक ने 25 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। मार्श (2) और होप्स (4) कुछ खास नहीं कर सके।

प्रारंभ में डेयरडेविल्स के कप्तान वीरेन्द्र सहवाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और सहवाग के 26 गेंदों में 51 रनों की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने वर्षाबाधित मैच में 11 ओवर में चार विकेट पर 118 रन बनाए।

बारिश और तूफानी हवाओं के कारण मैच में काफी व्यवधान पैदा हुए। बारिश के कारण खेल रोके जाने से पहले सहवाग ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए विशाल स्कोर की नींव रख दी थी। सहवाग ने अपनी पारी में दो चौके और पाँच छक्के जड़े थे जबकि गौतम गंभीर ने 28 गेंद में 40 रन बनाए।

पंजाब के कप्तान युवराज ने श्रीसंथ की गेंद पर सहवाग का कैच उस समय छोड़ा, जब वह छह रन ही बना पाए थे। सहवाग ने इस जीवनदान का पूरा फायदा उठाया, लेकिन बारिश के कारण खेल बीच में रोकना पड़ा।

सहवाग और गंभीर के बल्लों से चौकों छक्कों की बारिश की उम्मीद में आए दर्शकों को मायूसी हाथ लगी, जब आसमान से झमाझम पानी बरसना शुरू हो गया। वैसे मेहमान क्षेत्ररक्षकों को मैदान गीला होने के कारण क्षेत्ररक्षण में काफी दिक्कतें आईं।

सहवाग ने वीआरवी के पहले ओवर में दो छक्कों और एक चौके की मदद से 22 रन बनाए। सहवाग और गंभीर ने पहले विकेट की साझेदारी में 75 रन जोड़े।

सहवाग ने आईपीएल में पदार्पण करने वाले स्पिनर रमेश पोवार और पीयूष चावला को भी नहीं बख्शा। बारिश रुकने पर खेल बहाल होने के बाद प्रत्येक टीम के लिए 11 ओवर का मैच कर दिया गया। दिल्ली ने शिखर धवन (8), तिलकरत्ने दिलशान (8) और फरवेज माहरूफ (0) के विकेट गँवाए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi