लगातार तीन जीत और अपने नियमित कप्तान सचिन तेंडुलकर के पूरी तरह फिट होने से उत्साहित मुंबई इंडियंस की टीम बुधवार को यहाँ चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में अपने विजय के सिलसिले को जारी रखने के इरादे से उतरेगी।
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल टूर्नामेंट में शुरुआती चार मैच हारने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए शान पोलक की अगुवाई में पिछले तीन मैच जीते हैं। अंक तालिका में छठे स्थान पर मौजूद टीम को सेमीफाइनल में पहुँचने की संभावनाओं को बनाए रखने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी।
पिछले तीन मुकाबलों में राजस्थान रायल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स को धूल चटाने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम पूरी तरह लय में आ चुकी है। बल्लेबाजी में जहाँ रोबिन उथप्पा, अभिषेक नायर, योगेश टकवाले और ड्वेन ब्रावो शानदार फार्म में चल रहे हैं वहीं आशीष नेहरा, कप्तान पोलक और धवल कुलकर्णी गेंदबाजी में कहर ढा रहे हैं।
सचिन के पूरी तरह फिट होने से टीम में नए उत्साह का संचार हुआ है। ग्रोइन चोट के कारण सचिन अब तक कोई मैच नहीं खेल पाए हैं।
उनकी अनुपस्थिति में हरभजनसिंह को कप्तान बनाया गया था, लेकिन थप्पड़ विवाद के कारण हरभजन के आईपीएल में खेलने पर प्रतिबंध लगने के कारण कप्तानी की जिम्मेदारी दक्षिण अफ्रीका के पोलक को सौंपी गई जिन्होंने टीम को सभी विवादों से उबारकर जीत का स्वाद चखाया।
सचिन पहली बार किसी ट्वेंटी-20 मैच में खेलेंगे। टेस्ट और वन-डे के सरताज मास्टर ब्लास्टर क्रिकेट के इस फटाफट स्वरूप में अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप प्रदर्शन कर पाते हैं या नहीं यह देखना काफी दिलचस्प होगा।
सचिन, राहुल द्रविड़ और सौरभ गांगुली ने पिछले वर्ष दक्षिण अफ्रीका में आयोजित ट्वेंटी-20 विश्वकप में भाग नहीं लिया था। गांगुली ने तो इस टूर्नामेंट में अब तक धमाकेदार प्रदर्शन किया है, जबकि द्रविड़ कुछ खास करने में नाकाम रहे हैं। अब सबकी निगाहें इस त्रिमूर्ति के तीसरे सदस्य सचिन पर लगी हैं।
लेकिन अंक तालिका में तीसरे स्थान पर मौजूद चेन्नई सुपर किंग्स को हराना मुंबई इंडियंस के लिए आसान नहीं होगा। कप्तान महेन्द्रसिंह धोनी, शिवरामकृष्ण विद्युत, सुरेश रैना, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ और एल्बी मोर्कल जैसे बल्लेबाजों और लक्ष्मीपति बालाजी, मुथैया मुरलीधरन और मनप्रीत गोनी जैसे गेंदबाजों से सजी चेन्नई टीम किसी भी टीम के हौंसले पस्त करने की क्षमता रखती है।
पिछले दो मैचों में दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब को हरा चुकी चेन्नई टीम के खिलाफ जीत दर्ज कर पाना मुंबई टीम के लिए आसान नहीं होगा। दोनों टीमों के बीच दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद है।