Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्षमता को ध्यान में रखकर गेंदबाजी की-गांगुली

Advertiesment
हमें फॉलो करें क्षमता को ध्यान में रखकर गेंदबाजी की-गांगुली
कोलकाता (भाषा) , शुक्रवार, 9 मई 2008 (14:36 IST)
बेंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ बेहद सधी हुई गेंदबाजी करके कोलकाता नाइट राइडर्स की जीत के शिल्पकार बने कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि उन्होंने अपनी क्षमता को ध्यान में रखकर अच्छी गेंदबाजी की कोशिश की।

गांगुली ने पाँच रन से मिली रोमांचक जीत के बाद कहा कि मैने अच्छी गेंदबाजी की कोशिश की और सफल रहा। मुझे अपनी सीमा पता है।

खुद गेंदबाजी के फैसले पर उन्होंने कहा ऐसा तो होना ही था। यह महत्वपूर्ण मैच था और हमें टूर्नामेंट में बने रहने के लिए इसे हर हालत में जीतना था।

गांगुली ने तीन ओवर में सिर्फ सात रन देकर एक विकेट लिया जिससे बीच के ओवरों में रॉयल चैलेंजर्स के लिए आवश्यक रन रेट बढ़ता गया।

गांगुली ने युवा तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की भी तारीफ की जिसने आखिरी ओवर फेंका था। उस समय बेंगलोर को जीत के लिए 19 रन चाहिए थे। गांगुली ने कहा वह हमारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है। उसने आखिरी ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी की।

उन्होंने बताया कि उन्होंने ईशांत को आखिरी ओवर में फुल और फास्ट गेंद फेंकने की सलाह दी थी। राहुल द्रविड़ के विकेट के बारे में उन्होंने कहा कि राहुल भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से है। यदि वे टिक जाते तो हम जीत नहीं पाते।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi