Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खराब फॉर्म से चिंतित नहीं हैं युवराज

Advertiesment
हमें फॉलो करें खराब फॉर्म से चिंतित नहीं हैं युवराज
युवराजसिंह भले ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में ट्वेंटी-20 विश्व कप जैसी आक्रामक फॉर्म न दिखा पाएँ हो लेकिन लचर फॉर्म के कारण किंग्स इलेवन पंजाब के इस बल्लेबाज की रातों की नींद नहीं उड़ी है।

युवराज ने स्वीकार किया कि टूर्नामेंट में उन्होंने बल्ले से बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक टीम जीत रही है तब तक सब कुछ ठीक है।

दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ कल अपनी टीम के आईपीएल मैच की पूर्व संध्या पर बाएँ हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि मुझे पता है कि मैंने कुछ विशेष नहीं किया है, लेकिन यह मेरे लिए चिंता की बात नहीं है। अधिक महत्वपूर्ण यह है कि टीम अच्छा कर रही है और उम्मीद है कि बेहतर प्रदर्शन करती रहेगी।

युवराज ने कहा कि अगर ट्वेंटी-20 की जगह टेस्ट या वनडे क्रिकेट में फॉर्म खराब होती तो यह चिंता की बात थी। उन्होंने कहा कि यह ट्वेंटी-20 है, इसलिए मुझे लगता है कि चिंता की इतनी बात नहीं है। जाहिर है कि अगर यह टेस्ट या वन-डे होता तो मुझे चिंता होती।

युवराज ने टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाले शान मार्श की जमकर तारीफ की। शान ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ज्योफ मार्श के बेटे हैं।

युवराज ने कहा कि वह सचमुच शानदार प्रदर्शन कर रहा है। उन्हें शुरुआत में मौका नहीं मिला और जब उन्हें मौका मिला तो किसी को नहीं पता था कि वह कैसा प्रदर्शन करेगा। अब उसने खुद को साबित कर दिया है और मुझे लगता है कि स्वदेश लौटने पर उसे इसका फायदा मिलेगा। उसका मनोबल सातवें आसमान पर होगा क्योंकि उसने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों का सामना किया है।

बाएँ हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि डेयरडेविल्स की टीम कड़ी प्रतिस्पर्धी साबित हो सकती है, इसलिए वे इस मैच में कोई कोताही नहीं बरतेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi