Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

खराब बल्लेबाजी के कारण हारे-द्रविड़

Advertiesment
हमें फॉलो करें खराब बल्लेबाजी के कारण हारे-द्रविड़
मोहाली (भाषा) , मंगलवार, 13 मई 2008 (15:57 IST)
हताश राहुल द्रविड़ ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी टीम के साधारण प्रदर्शन के लिए खराब बल्लेबाजी को जिम्मेदार ठहराया, लेकिन उन्होंने बेंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के मालिक विजय माल्या के टीम चयन के फैसले की आलोचना पर चुप रहना बेहतर समझा।

द्रविड़ ने मैच के बाद कहा कि यह सच है कि हम बढ़िया प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं, यह निराशाजनक है। बल्लेबाजी चिंता का विषय रहा है।

उन्होंने कहा कि मैं माल्या की टिप्पणी के बारे में सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं बोलना चाहता। चयन और प्रदर्शन करना दोनों अलग-अलग चीजें हैं। खिलाड़ियों को बढ़िया प्रदर्शन करना होता है, जिससे टीम को जीत की लय मिले। मैं उचित मंच पर इसके बारे में बोलूँगा।

द्रविड़ ने कहा कि कृपया इस तरह के सवाल मत पूछिए। मैं इस तरह की चीजों पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। उन्होंने कहा कि जीतने के लिए उनकी टीम संयोजन के लिए सारे प्रयास विफल हुए हैं।

द्रविड़ ने कहा कि हर कोई खिलाड़ी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रखता है, लेकिन कभी-कभी ऐसा नहीं होता। हमने कई संयोजन इस्तेमाल किए और हमें अब भी विजय दिलाने वाले संयोजन की तलाश है। माल्या ने कहा था कि द्रविड़ और बाहर किए गए मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारू शर्मा ने उन्हें उनकी इच्छानुसार खिलाड़ी नहीं दिलाए।

द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलियाई शान मार्श की तारीफ की, जिन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब की जीत में 74 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने कहा शान बढ़िया खेल रहे हैं। इससे भी अंतर पड़ता है और मैच की लय तय होती है। उनमें अपार प्रतिभा मौजूद है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi