दिल्ली डेयरडेविल्स के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 80 रन की खूबसूरत पारी खेलकर इंडियन प्रीमियर लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में फिर से ओरेंज कैप हासिल कर ली।
गंभीर ने अपने कप्तान और सलामी जोड़ीदार वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ते हुए ओरेंज कैप हासिल की, जो टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को दी जा रही है। सहवाग ने इससे पहले इसी मैच में 23 रन की पारी खेलकर रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा था। डेक्कन चार्जर्स के रोहित ने सुपर किंग्स के खिलाफ ही पिछले मैच में अपनी रन संख्या 258 पर पहुँचाकर ओरेंज कैप हासिल की थी।
रोहित ने तब सहवाग को पीछे छोड़ा था, लेकिन उनके पास यह कैप केवल एक दिन रही। गंभीर के नाम पर अब 305 रन हैं और उन्हें दूसरी बार इस कैप को पहनने का गौरव हासिल हुआ है। वह टूर्नामेंट में 300 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं।