Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गांगुली ने किया बेहतरीन प्रदर्शन का वादा

Advertiesment
हमें फॉलो करें गांगुली ने किया बेहतरीन प्रदर्शन का वादा
कोलकाता (भाषा) , सोमवार, 26 मई 2008 (15:45 IST)
सौरव गांगुली ने नाबाद 86 रन की कप्तानी पारी से कोलकाता नाइट राइडर्स को अंतिम लीग मैच में शानदार जीत दिलाने के बाद अपने प्रशंसकों से वादा किया कि उनकी टीम अगले साल के इंडियन प्रीमियर लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।

गांगुली ने कल यहाँ किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ तीन विकेट से जीत के बाद कहा कि हमारे युवा खिलाड़ियों ने इस बार बीच-बीच में अच्छा प्रदर्शन किया और आशा है कि वह इस बार के अनुभव से सीख लेकर अगली बार बेहतर प्रदर्शन करेंगे। मुझे विश्वास है कि अगले साल हमारी टीम प्रशंसकों को निराश नहीं होने देगी।

नाइटराइडर्स की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है और गांगुली ने कहा कि वह जल्द ही फ्रेंचाइजी के मालिक शाहरुख खान और कोच जॉन बुकानन के साथ मिलकर अगले साल के लिए रणनीति तय करेंगे।

उन्होंने कहा कि हमें अपनी फ्रेंचाइजी का पूरा समर्थन मिला। यह हमारे लिये सीखने की प्रक्रिया थी और आशा है कि अगले साल हम बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हम जल्द ही शाहरुख और अन्य के साथ बैठकर अगले साल के लिए रणनीति तैयार करेंगे।

गांगुली ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक छोर से विकेट गिरते रहने के बावजूद अपना जज्बा बनाए रखा और टीम को जीत दिलाकर ही क्रीज छोड़ी।

उन्होंने कहा हमने नियमित अंतराल में विकेट गँवाए, लेकिन मुझे पता था कि ट्वेंटी-20 में अंतिम चार-पाँच ओवर में मैच का नक्शा पलटा जा सकता है। मैं अच्छी तरह से जमा हुआ था और जब हमें 50 रन चाहिए थे, तब मुझे लगा कि हम जीत सकते हैं।

गांगुली को दूसरे छोर से केवल उमर गुल का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने अंतिम क्षणों में 11 गेंद पर 24 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के शामिल थे। गांगुली से जब पूछा गया कि उन्होंने गुल से क्या कहा था उन्होंने कहा कि गुल ने मुझसे आकर पूछा कि क्या करना है और मैंने कहा कि करारे ॉट जमाओ।

पराजित टीम किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान युवराजसिंह ने कहा कि उनकी टीम ने अंतिम चार ओवर में मैच ँवाया। उन्होंने कहा कि हम अंतिम चार ओवर तक मैच में थे, लेकिन ट्वेंटी-20 मैच का प्रारूप ऐसा है कि इसमें आप कोई भविष्यवाणी नहीं कर सकते हो। गांगुली ने बेहतरीन पारी खेली।

युवराज ने कहा कि हमारे लिए सकारात्मक पक्ष क्षेत्ररक्षण रहा। आशा है कि हम अगले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करके सेमीफाइनल से पहले जीत हासिल करने में सफल रहेंगे।

गुल ने अच्छी बल्लेबाजी करने के अलावा 23 रन देकर चार विकेट भी लिए और उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। उन्होंने कहा कि मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूँ। आशा है कि अगली बार सौरव मुझे ऊपरी क्रम में भेजेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi