Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चीयरलीडर्स से कुछ लेना देना नहीं-पवार

Advertiesment
हमें फॉलो करें चीयरलीडर्स से कुछ लेना देना नहीं-पवार
पुणे (भाषा) , गुरुवार, 8 मई 2008 (22:04 IST)
बीसीसीआई के अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि क्रिकेट बोर्ड को चीयरलीडर्स से कुछ लेना-देना नहीं है। मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में आकर्षण का केंद्र बनने वाली इन चीयरलीडर्स की काफी आलोचनाएहुईं हैं।

आईपीएल के मैचों में कम कपड़ों में मौजूद इन चीयरलीडर्स से जुड़े विवाद के बारे में पूछने पर पवार ने बताया इन लड़कियों को फ्रेंचाइजी टीमों ने बुलाया है और इस पूरे मामले में बीसीसीआई किसी भी तरह से जुड़ी हुई नहीं है।

पवार ने मजाकिया लहजे में कहा क्योंकि अब आईपीएल मैचों में क्रिकेट ही सबसे बड़ा आकर्षण साबित हो रहा है तो फ्रेंचाइजी टीमें इन अतिरिक्त आकर्षक चीजों को हटाने के बारे में सोच सकती हैं।

उन्होंने आईपीएल आयुक्त ललित मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके इस विचार ने पूरे क्रिकेट विश्व को बदल कर रख दिया। पवार ने कहा कि बीसीसीआई की आईपीएल लीग से देश में मौजूद प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिला है।

उन्होंने कहा हमने प्रत्येक टीम के लिए चार अंडर-19 खिलाड़ियों को चुनना अनिवार्य कर दिया। ये युवा क्रिकेटर अंतरराष्ट्रीय स्टार खिलाड़ियों से काफी कुछ सीखकर अपने कौशल में सुधार करने योग्य हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi