चेन्नई सुपर किंग्स के कोच कैपलर वेसल्स का कहना है कि किंग्स इलेवन पंजाब को लीग चरण में दो बार मात देने के कारण गुरुवार को यहाँ होने वाले आईपीएल सेमीफाइनल मुकाबले में उनकी टीम का पलड़ा भारी रहेगा।
वेसल्स ने कहा कि हम उन्हें लीग मुकाबलों में दो बार हरा चुके हैं और विदेशी खिलाड़ियों के जाने के बाद भी हमने जीत का सिलसिला जारी रखा। यह बात कल के सेमीफाइनल में हमें विरोधी टीम से आगे रखती है। दक्षिण अफ्रीकी वेसल्स ने कहा कि हमें कल जीत के लिए अपने बेसिक्स पर ही ध्यान देना होगा।
उन्होंने कहा कि आज राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डेयर डेविल्स के बीच होने वाले पहले सेमीफाइनल से दोनों टीमों को वानखेड़े स्टेडियम की पिच का आकलन करने में मदद मिलेगी।
वेसल्स ने कहा कि न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग के निजी कारणों से वापस स्वदेश चले जाने के बाद टीम ने उनकी जगह पर अन्य खिलाड़ी चुन लिया है।
वेसल्स ने उस खिलाड़ी का नाम बताने से इनकार दिया जिसको फ्लेमिंग के स्थान पर टीम में लिया गया है। उन्होंने कहा कि हमने ऐसे खिलाड़ी को लिया है, जो ट्वेंटी-20 के लिए एकदम सही है तथा सेमीफाइनल के लिए हमारी टीम एकदम फिट है।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान वेसल्स ने आईपीएल टूर्नामेंट की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसने कैरी पैकर की ऑस्ट्रेलिया में आयोजित एक दिवसीय विश्व श्रृंखला की याद ताजा कर दी है।
उन्होंने कहा कि यहाँ (भारत) भी उस समय जैसा ही माहौल है यह एक जबरदस्त टूर्नामेंट है। मुझे पूरी उम्मीद है कि यह टूर्नामेंट समय के साथ-साथ और मजबूत होता चला जाएगा।