चोट ठीक नहीं थी तो क्यों भेजा
आसिफ मामले में पीसीबी की आलोचना
तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ को कोहनी की गंभीर चोट से उबरने के कुछ दिन बाद इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने की अनुमति देने से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की आलोचना शुरू हो गई है।
चोट के कारण आसिफ को करीब छह माह क्रिकेट से बाहर बैठना पड़ा था। वे आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेल रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल के कुछ मैच खेलने के बाद आसिफ की कोहनी की समस्या फिर उभर आई है।
पूर्व टेस्ट कप्तान राशिद लतीफ ने कहा उन्हें नहीं लगता कि बोर्ड का आसिफ को आईपीएल में खेलने की अनुमति देना सही था। हालाँकि उन्होंने माना कि सिर्फ खिलाड़ी ही बता सकता है कि वह शत-प्रतिशत फिट है या नहीं। 'द न्यूज' ने पीसीबी के आसिफ को आईपीएल में खेलने के फैसले पर सवाल उठाए।
बोर्ड के सीनियर अधिकारी ने हालाँकि साफ किया कि दो शीर्ष अस्पतालों में आसिफ के एमआरआई स्केन के अध्ययन और उनके कोहनी की समस्या के ठीक होने के बाद ही आसिफ को खेलने के बारे में फैसला खुद करने के लिए कहा गया।
आसिफ को साफ कहा गया कि आईपीएल में खेलने के लिए यह सिर्फ उनका खुद का फैसला होगा, लेकिन निश्चित रूप से वे वहाँ जाने के लिए प्रतिबद्ध थे, क्योंकि उन्होंने दिल्ली की टीम से अनुबंध किया था।
हमने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच खेलने के बाद ही उसे फिट करार दिया। उन्होंने कहा बोर्ड आसिफ की फिटनेस मामलों की जानकारी से काफी चिंतित है, क्योंकि आगे राष्ट्रीय टीम का काफी व्यस्त कार्यक्रम है। टीम को एशिया कप और चैम्पियन्स ट्रॉफी में हिस्सा लेना है। उन्होंने कहा हम संपर्क में हैं, जिससे कि चीजें बेकाबू न हो जाएँ।
आसिफ ने पिछले साल अक्टूबर से क्रिकेट नहीं खेला। उन्होंने पिछले महीने ही बांग्लादेश के खिलाफ वापसी की। उन्हें 2006 से कोहनी की समस्या शुरू हुई थी।