Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जयसूर्या के तूफान में उड़ गए चैलेंजर्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें जयसूर्या के तूफान में उड़ गए चैलेंजर्स
बेंगलुरु (वार्ता) , बुधवार, 28 मई 2008 (21:34 IST)
मुंबई इंडियंस के सेमीफाइनल से बाहर होने का सारा गुस्सा उसके ओपनर सनथ जयसूर्या ने बुधवार को असहाय बेंगलोर रॉयल चैलेंजर्स पर निकाल दिया। जयसूर्या ने 54 रन की तूफानी पारी खेलते हुए मुंबई इंडियंस को बेंगलोर के खिलाफ आईपीएल ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में नौ विकेट से सांत्वना दिलाने वाली जीत दिला दी।

जयसूर्या की बल्लेबाजी को देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो वह पिछले मैच में आखिरी गेंद पर अपने हाथ से रन आउट का मौका चूक जाने की सारी भरपाई इसी मैच में कर लेना चाहते थे। उन्होंने सिर्फ 37 गेंदों में चार चौके और चार छक्के उड़ाते हुए 54 रन ठोक डाले और सचिन तेंडुलकर के साथ पहले विकेट के लिए 96 रन की मैच विजयी साझेदारी की।

मुंबई इंडियंस ने वर्षा बाधित इस मैच में बेंगलोर का 18 ओवर में बनाया गया नौ विकेट पर 122 रन का स्कोर 16 ओवर में एक विकेट पर 126 रन बनाकर पार कर लिया। इस मैच का परिणाम के लिहाज से हालाँकि कोई महत्व नहीं था, लेकिन मुंबई के लिए संतोष की बात यही रही कि उसने आईपीएल में अपना अभियान जीत के साथ समाप्त किया।

कप्तान सचिन तेंडुलकर ने भी आखिरी मैच में अपने हाथ दिखाते हुए 43 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 40 रन बनाए, जबकि रोबिन उथप्पा 16 गेंदों में दो चौके और एक छक्का उड़ाकर 19 रन बनाकर नाबाद रहे।

जयसूर्या ने अपना अर्द्धशतक सिर्फ 34 गेंदों में पूरा कर लिया था लेकिन इसके कुछ देर बाद वह डेल स्टेन की गेंद पर बी अखिल को कैच दे बैठे। मुंबई के 50 रन 7.2 ओवर में और 100 रन 12.3 ओवर में बने थे। बेंगलोर की तरफ से स्टेन विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज रहे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi