सचिन तेंडुलकर ने अनुभवी सनथ जयसूर्या का पक्ष लेते हुए यहाँ कहा कि यह श्रीलंकाई क्रिकेटर मुंबई इंडियन्स को इंडियन प्रीमियर लीग के बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में स्पिन विभाग में अहम भूमिका निभाएगा।
तेंडुलकर ने आईपीएल में अपने पहले मैच से पूर्व कहा पिछले तीन मैचों में (जिनमें उनकी टीम जीती है) तेज गेंदबाजों ने शानदार भूमिका निभाई है। सनथ ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ महत्वपूर्ण विकेट लिए थे। सनथ कल हमारे अहम गेंदबाज होंगे।
ग्रोइन की चोट के कारण आईपीएल के पहले सात मैच में न खेलने वाले तेंडुलकर ने कहा कि अब तस्वीर साफ हो गई है कि उन्हें आगामी मैचों में किन-किन टीमों को हर हाल में हराना है।
उन्होंने कहा कुछ टीमें थी जिन्होंने बहुत अच्छी शुरुआत की लेकिन बीच में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। कुछ टीमें ऐसी जिनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन अब वह अच्छा खेल दिखा रही हैं। यह सारा लय बरकरार रखने का मामला है। अब हम जानते हैं कि कौन-सी टीमें सेमीफाइनल की दौड़ में हैं। हमें इन टीमों को हराना होगा।
तेंडुलकर ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी विरोधी टीम में बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं लेकिन एस बद्रीनाथ और एल्बी मोर्कल जैसे अन्य खिलाड़ी भी हैं और किसी एक खिलाड़ी पर ध्यान केंद्रित नहीं किया जा सकता।
उन्होंने कहा मैच में कई चुनौतियाँ होंगी। यह केवल धोनी से ही नहीं होंगी। अन्य बल्लेबाज भी हैं। बद्रीनाथ ने अच्छे रन बनाए हैं और उनके पास एल्बी मोर्कल जैसे खिलाड़ी भी हैं। हम किसी को भी कम करके नहीं आँक सकते हैं।
पिछले साल ट्वेंटी-20 विश्व कप से बाहर रहने वाले तेंडुलकर ने कहा कि उन्होंने घरेलू ट्वेंटी-20 प्रतियोगिता में भाग लिया था और उन्हें युवा खिलाड़ियों की टीम की अगुवाई करने में कोई दिक्कत नहीं है।
उन्होंने कहा मैंने पिछले साल ट्वेंटी-20 मैच खेले थे और उसका पूरा लुत्फ उठाया था। मुझे केवल अन्य सीनियर खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरकर ग्रुप में खेलना है। मैं सभी चुनौतियों के लिए तैयार हूँ। यही कारण है कि मैं पिछले तीन सप्ताह तक टीम के साथ रहा।
मुंबई इंडियन्स के कप्तान ने कहा कि वह कल के मैच के लिए पिछले मैच में हिस्सा लेने वाले 12 खिलाड़ियों की टीम में अधिक बदलाव नहीं करेंगे।